Water crisis in noida sector 22

Noida: नोएडा में पानी के लिए हाहाकार, टैंकर के लिए हो रहे मजबूर

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: नोएडा के लाखों लोग इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गंगनहर की सफाई के कारण नोएडा(Noida) में गंगाजल की आपूर्ति बाधित है जिससे दस लाख लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। जल विभाग के पास आरक्षित गंगाजल भी समाप्त हो गया है।तस्वीरें नोएडा के सेक्टर 22((Noida-22) की है। पानी की किल्लत की वजह से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। लोग टैंकर की उम्मीद में लंबी-लंबी लाइन लगा रहे हैं लेकिन फिर भी कई जगहों पर पानी नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: Gaur City: गौर सिटी में फिर बवाल, लिफ्ट में डॉगी को लेकर युवक से भिड़ी महिला

RWA फेडरेशन के सेक्रेटरी के अरुणाचलम ने बताया कि 40 साल हो गए यहां रहते हुए लेकिन आज तक नोएडा के सेक्टर 22-23 सेक्टर में पानी की ऐसी किल्लत कभी नहीं देखी। लोग एक-एक बाल्टी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। त्योहारों के समय घर से पानी गायब है। नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो बड़ी मुश्किल से एक टैंकर आया जिससे इस इलाके में रहने वाले सैंकड़ों परिवारों ने थोड़ा थोड़ा पानी भरा लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी के लिए ये नाकाफी था।

अरुणाचलम ने ये भी बताया कि गंगावाटर की सप्लाई ना होने की बात बिल्कुल झूठी है। उनके मुताबिक पॉश इलाकों में गंगा वाटर की सप्लाई हो रही है लेकिन सेक्टर 22-23 में गंगावाटर की सप्लाई बाधित होने का बहाना बनाया जा रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द प्रशासन से इस मामले में दखल देने की मांग की है। इसके लिए RWA की तरफ से नोएडा प्राधिकरण को एक चिट्ठी भी सौंपी गई है।

बता दें कि नोएडा में वर्तमान में 406 एमएलडी पानी की खपत है। इसमें प्रतिदिन 240 एमएलडी गंगाजल गाजियाबाद से आता है। 330 एमएलडी भूजल को मिलाकर नोएडा प्राधिकरण को जल विभाग शहर को आपूर्ति करता है। आमतौर पर लोग यहां गंगाजल पर निर्भर रहते हैं। इस समस्या का असर लोगों की जिंदगी पर बुरा असर डाल रहा है।