Noida: 4000 में से सिर्फ 600 लोगों को मिला घर..लोगों का फूटा गुस्सा

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: हर किसी का यह जरूर सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो। और इसी सपने को पूरा करने के लिए लोग काफी मेहनत करके अपने सपने को पूरा करने की कोशिश करते हैं। लोगों को सपने को पूरा करने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बिल्डरों से सोसाइटियों में अपने लिए घर की बुकिंग तो करा लेते हैं, लेकिन सालों के इंतजार के बाद पहले तो उन्हें घर नहीं मिलता और जब घर मिलता है तो इस कदर हालत है कि सोसायटी में अब उन्हें घुट घुट कर रहना पड़ रहा है।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: पंचशील ग्रीन्स वाले बिसरख थाने क्यों पहुंच गए?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Delhi:कनॉट प्लेस का मालिक कौन? करोड़ों रुपए कौन वसूलता है?

ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है नोएडा के 117 स्थित यूनिटेक बिल्डर (Unitech Builder) के यूनीहोम्स सोसायटी (Unihomes Society) में से जहां पर करीब 4000 फ्लैट्स में से मैच 600 फ्लैट्स का पोजीशन बिल्डर द्वारा दिया गया है। जो लोग यहां के फ्लैट्स में रह रहे हैं वह भी जरूरी सुविधाओं और रखरखाव के कमी के कारण यहां पर घुट घुट कर जीने को मजबूर हैं। नोएडा के सेक्टर 117 में यूनिटेक बिल्डर द्वारा जब यूनिहोम्स सोसायटी की शुरुआत की गई थी। तो यहां पर घर लेने वाले लोगों को बताया गया था कि दो से तीन साल में उनके घर का पजेशन उन्हें मिल जाएगा। लेकिन यहां पर 2009 में जब लोगों ने घर की बुकिंग कराई तो दो-तीन साल की बजाय उन्हे 10 से 12 साल का इंतजार करना पड़ा। इसके बाद बिल्डर द्वारा उन्हें घर मुहैया कराया गया। 4000 फ्लैट्स की इस सोसाइटी में अभी भी मात्र 600 लोगों को ही फ्लैट्स का पोजीशन मिल पाया है।
घटिया सामग्री से बनाए गए सोसायटी
फ्लैट्स की बुकिंग करते वक्त बिल्डर ने तमाम तरह के दावे और वादे इन लोगों से किए थे। लेकिन कुछ ही साल में इन दावों की पोल खोल खुल गई।
परेशानियों में जूझ रहे लोग
सोसायटी में रहने वाले मधुकर तिवारी बताते हैं कि सोसायटी में करीब 600 परिवार रहते हैं। हर प्लैट में मात्र कुछ सालों में ऐसी हालत हो गई है कि हर प्लैट में सीलन आ चुकी है। हर घर की बालकनी और अन्य कई जगह से सीमेंट झड़ने लगा है और सरिया भी दिखने लगा है। उन्हें लगता है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही सोसायटी में पीने की पानी को लेकर भी उन्हें रोज जूझना पड़ता है। हालत यह है कि सोसायटी में रहने वाले लोगों को अपनी जेब से पैसा खर्च कर पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है।
टूटी सड़कें,बिखरी सुरक्षा व्यवस्था
साल 2016 से यहां पर रहने वाले नितीश तिवारी ने बताया कि पहले तो उन्हें 8-10 साल का संघर्ष करना पड़ा। तब जाकर उन्हें अपना फ्लैट मिला। अब जब वह अपने परिवार के साथ इस सोसाइटी में रह रहे हैं, तो यहां की हालत बेहद ही ख़राब है। जगह-जगह टूटी हुई है, सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो गिने चुने गार्ड ही सोसाइटी में नजर आते हैं। वहीं सोसायटी में साफ सफाई और अन्य इंतजामों को लेकर भी कोई कदम नहीं उठाया जाता है, जबकि उनके द्वारा आसपास की सोसाइटियों से ज्यादा मेंटेनेंस चार्ज सोसायटी के प्रबंधन को दिया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रखरखाव
आपको बता दें कि यूनिटेक बिल्डर को तमाम शिकायतों के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद यूनिटेक बिल्डर द्वारा बनाए जा रहे तमाम प्रोजेक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में बनाए गए एक बोर्ड द्वारा यूनिटेक की सभी सोसाइटियों का रखरखाव और अधूरा निर्माण कार्य पूरा हो रहा है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की निगरानी के बावजूद भी ना तो यहां पर समय से निर्माण कार्य किया जा रहा है। और ना ही यहां पर रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। वही इस बारे में जब हमने सोसायटी का रखरखाव कर रहे अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो कोई भी अपना पक्ष रखने के लिए सामने नहीं आया।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi