Noida के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
Noida News: नोएडा में चोरी की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। इस बार चोरों ने एक डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) को अपना निशाना बनाया है। जहां पलक झपकते ही एक ई-कॉमर्स कंपनी (E-Commerce Company) के डिलीवरी बॉय के सामान की चोरी हो गई। यह घटना नोएडा (Noida) के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida: अपने लॉकर चेक कीजिए..एक कस्टमर के 5 लाख दीमक ने चट कर डाले
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि पीड़ित सत्येंद्र सिंह जो एक प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) के रूप में कार्य करते हैं साथ ही वह सलारपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस (Police) को दी गई शिकायत में बताया कि 13 तारीख को वह हर दिन की तरह सेक्टर 75 में डिलीवरी करने गए थे। अपनी नियमित प्रक्रिया के मुताबिक, उन्होंने कुछ पैकेट (Packet) बाहर रखे और एक पैकेट लेकर टावर के अंदर चले गए।
ये भी पढ़ेः Noida सेक्टर 51-52 Metro को लेकर ज़रूरी ख़बर
10 मिनट के अंदर सामान गायब
पीड़ित सत्येंद्र सिंह के मुताबिक, वह केवल 10 मिनट के अंदर ही बाहर लौट आए थे, लेकिन इस छोटे से समय में चोरों ने उनके 6 पैकेट चुरा लिए। चुराए गए पैकेटों (Packets) की कुल कीमत लगभग 5000 रुपये से ज्यादा थी। सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने आस-पास बहुत खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस (Police) को सूचित किया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।