Noida News: नोएडा का एक नेशनल न्यूज़ चैनल आज अखाड़ा नज़र आया। डिबेट के बाद विरोधी गुट के लोग सामने वाले पर पिल पड़े। अब पूरा वाकया सुनिए। समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना मौलाना राशिद को महंगा पड़ गया। नोएडा के एक नेशनल न्यूज़ चैनल के स्टूडियो में बहस के दौरान सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष मोहित नागर और प्रदेश अधिवक्ता सभा के सचिव श्याम सिंह भाटी ने मौलाना को कड़ी प्रतिक्रिया दी।
घटना उस समय हुई जब एक टीवी बहस के दौरान मौलाना राशिद ने डिंपल यादव को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे माहौल गर्मा गया। मौके पर मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने इसका तीखा विरोध किया और मौलाना राशिद से माफी की मांग की।
जानकारी के अनुसार, नोएडा के एक नेशनल टीवी चैनल में डिबेट के दौरान जब मौलाना राशिद ने सांसद डिंपल यादव के खिलाफ विवादित बयान दिया, तब स्टूडियो में बैठे सपा नेताओं मोहित नागर, श्याम सिंह भाटी, कुलदीप भाटी और प्रशांत भाटी भड़क गए।
श्याम सिंह भाटी, जो समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव हैं, ने बताया कि:
“राशिद की भाषा सपा की महिला नेता के प्रति न केवल आपत्तिजनक थी, बल्कि समाज को धार्मिक आधार पर बांटने वाली भी थी। ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जा सकता।”
मोहित नागर, जो समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष हैं, ने कहा: “मौलाना राशिद लगातार समाजवादी पार्टी के खिलाफ भड़काऊ बयान दे रहे हैं। वे एक विशेष राजनीतिक दल के एजेंट बनकर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।”
सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मौलाना राशिद की टिप्पणी के खिलाफ देशभर में रोष है।

