Noida News: घर पर नौकर रखने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें
Noida News: अगर आप भी नोएडा में रहते हैं और घर के काम के लिए नौकर रखते हैं तो यह खबर आपको हैरान कर देगी। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के सेक्टर-61 में 4 दिन पहले ही काम करने आए नौकर (Servant) ने एक नामी रियल एस्टेट कंपनी (Real Estate Company) के डायरेक्टर की पत्नी को घर में बंधक बनाकर वारदात की। बदमाशों ने सबसे पहले महिला को कमरे में बंधक बनाया और इसके बाद महिला से घर की चाबी ली और सोने चांदी समते प्रॉपर्टी (Property) के पेपर लेकर फरार हो गए। 22 फरवरी की घटना में पीड़िता सुमन देवी ने रविवार को सेक्टर-58 थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं।
ये भी पढ़ेंः Traffic Challan: गलत चालान कट गया तो उसे कैसे माफ करवायें?

इस मामले में पुलिस ने बीएनएस के सेक्शन 305 (घर में चोरी) और 127(2) (किसी को जबरन बंधक बनाना) की धारा में नौकर राहुल और उसके दो अज्ञात साथियों पर मामला दर्ज कर लिया है। नोएडा पुलिस (Noida Police) के मुताबिक दी गई शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में डीसीपी यमुना प्रसाद सिंह ने कहा कि बदमाशों की तलाश में चार टीमों को लगा दिया गया है। घटनास्थल के आसपास के सभी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है। साथ ही राहुल के बारे में जो जानकारी मिली हैं, पुलिस की टीम उसे भी वेरिफाई कर रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
फॉर्च्युनर से हुआ फरार
डायरेक्टर (Director) की पत्नी सुमन देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 22 फरवरी को वह घर में अकेली थीं। शाम 6:30 बजे राहुल ने अपने दो साथियों की सहायता से उन्हें कमरे में बंद कर दिया अलमारियों की चाबी ले ली। इसके बाद आरोपियों ने घर में वारदात की और सामान लेकर उनकी ही फॉर्च्युनर गाड़ी (Fortuner Car) से भाग गए। हालांकि बदमाशों ने कार को उसी सेक्टर में एक मंदिर के पास छोड़ दिया और वहां से गायब हो गए। पुलिस ने मौके से गाड़ी बरामद की है। पुलिस इस रूट के सभी कैमरों को चेक कर रही है। साथ ही गाड़ी को जिस पॉइंट पर छोड़ा था, उससे जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस की एक टीम चेक कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Traffic Rule: सड़क पर यहां-वहां गाड़ी खड़ी करने वाले ख़बर पढ़ लीजिए
4 दिन पहले ही शुरू किया था काम
आपको बता दें कि डायरेक्टर का परिवार सेक्टर-61 के मकान में रहता है। घर के काम के लिए उन्हें नौकर की आवश्यकता थी। इसके लिए बेटी के यहां काम करने वाले कर्मचारी ने मधुबनी (Bihar) के रहने वाले राहुल को 4 दिन पहले ही काम पर रखवाया था। राहुल घर के काम को संभाल रहा था। एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले में राहुल के पते को वेरिफाई कराया जा रहा है। इसके साथ ही उसका वेरिफिकेशन था या नहीं, इस बारे में जानकारी ले रहे हैं। वहीं शुरुआती जांच में पुलिस को राहुल के आधार पर दिए पते के साथ ही कोई और जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस के मुताबिक शिकायत में अभी तक पीड़िता ने बदमाशों के जूलरी और पेपर लेकर जाने की जानकारी दी है। परिवार को कुल नुकसान के आकलन के बाद सूचना देने के लिए कहा है। ऐसे में पुलिस इस डिटेल का इंतजार कर रही है। पुलिस को शक है कि राहुल ने शुरुआती दिनों में जानकारी ले ली थी कि घर में कीमती सामान कहां रखा है। बाद में साथियों की सहायता से वारदात कर गायब हो गया।

