Incident again in Noida school: 17 teachers made serious allegations against the management

Noida: टीचर्स ने स्कूल मैनेजमेंट पर लगाए गंभीर आरोप..पढ़िए पूरी ख़बर

दिल्ली नोएडा
Spread the love

Noida News : ख़बर नोएडा के सेक्टर-56 में स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल(Uttarakhand Public School) से है। जहां 17 स्कूल टीचर्स ने मैनेजमेंट Harish Papne पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने सेक्टर 58 थाने में की है साथ ही नोएडा के डीएम मनीष वर्मा को शिकायती पत्र भेजकर कर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।  

ये भी पढ़ें: Noida के Cambridge School से हैरान करने वाली ख़बर

ये है पूरा मामला 
मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-56 स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में मैनेजमेंट और अध्यापकों के बीच पिछले काफी समय सैलरी और अन्य कुछ बातों को लेकर विवाद चल रहा है। गुरुवार को मामला ज्यादा गर्माया गया। स्कूल के करीब 17 अध्यापकों का आरोप है कि स्कूल की तरफ से उन्हें सैलरी दी गई थी। अब मैनेजमेंट उनसे आधी सैलरी वापस मांग रहा है। कई बार इसका दबाव बना चुका है। आरोपों के मुताबिक गुरुवार को स्कूल मैनेजमेंट इसी बात को लेकर उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज भी की। इस मामले के बाद अध्यापकों ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-58 पुलिस और डीएम से की है। वहीं इस मामले को लेकर स्कूल मैनेजमेंट से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि स्कूल मैनेजमेंट और अध्यापकों के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। अध्यापकों द्वारा लगाए गए आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है। आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।

ऑल नोएडा पेरेंट्स एसोसिएशन के महासचिव के अरुणाचलम ने पूरी घटना की निंदा की है। साथ गौतमबुद्ध नगर के डीएम और DIOS से अपील की है कि मामले की जल्द से जल्द जांच कर आरोपी मैनेजमेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।