Jyoti Shinde,Editor
अगर आप भी अपने बच्चों को स्वीमिंग पूल भेजते हैं तो ये ख़बर ध्यान से पढ़ें। क्योंकि आपकी छोटी सी गलती बड़ा टेंशन दे सकती है। ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी श्रीराधा स्काई गार्डन(Shri radha Sky Garden) से है। सोसायटी में रहने वाले आशुतोष के मुताबिक कुछ दिनों पहले सोसायटी की स्वीमिंग पूल में बड़ा हादसा टल गया। हादसे का शिकार एक बच्चे की सोसायटी की महिला डॉक्टर रूपाली गुप्ता ने CPR देकर उसकी जान बचा ली।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल सोसायटी में रहने वाले राजन मिश्रा (T16/1205) का बच्चा किसी रिश्तेदार के साथ स्वीमिंग पूल गया था। बच्चा स्वीमिंग के अंदर मौजूद बच्चों वाले सेक्शन में मस्ती कर रहा था तभी पता नहीं कैसे वो बड़ों के स्वीमिंग पूल वाले सेक्शन में गलती से चला गया और डूबने लगा।
मौके पर मौजूद अशोक पांडेय (T8/1202) श्वेता पराशर (T6/401) और अक्षय मेहरा (T8/1804) ने फौरन बच्चे को बाहर निकाला। सोसायटी की डॉक्टर रूपाली गुप्ता ने फौरन CPR देकर बच्चे की जान बचा ली।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने सोसायटी विजिट के दौरान बच्चे की जान बचाने वाले जिसमें डॉक्टर रूपाली भी मौजूद थीं, सम्मानित भी किया। अभी कुछ दिनों पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी महागुन माइवुड्स में भई एक बच्ची की आंखों में स्वीमिंग पूल का पानी जाने से इंफेक्शन हो गया था।
ऐसे में ख़बरीमीडिया सभी पैरेंट्स से अपील करता है कि अगर आप अपने बच्चों को स्वीमिंग पूल भेज रहे हैं तो उसके साथ पैरेंट्स में से कोई जरूर हो। बच्चों को कभी भी उनके दोस्तों के साथ अकेला ना भेजें।