नीलम सिंह चौहन, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा अथॉरिटी ने अवैध रूप से फ्लैट बनाने वाले बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नोएडा के सेक्टर 78 में अंतरिक्ष गोल्फ व्यू हाउसिंग सोसाइटी में प्राधिकरण का बुलडोजर चला है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida की CEO ऋतु माहेश्वरी को लेकर बड़ी ख़बर
आरोपों के मुताबिक इस हाउसिंग सोसाइटी में गैर कानूनी तरीके से बिल्डर ने फ्लैट्स का निर्माण किया हुआ था, इन फ्लैट्स का आवंटन खरीदारों को कर दिया गया था। कई फ्लैट्स ऐसे हैं जिनमें फैमिलीज भी रह रही है। वहीं जो फ्लैट्स खाली हैं, उन्हें अथॉरिटी ने तोड़ दिया। जिन फ्लैट्स में फैमिली रह रही है, उन्हें खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Traffice Update: सावन का पहला सोमवार..दिल्ली नोएडा में लगेगा भारी जाम!
रितु महेश्वरी ने किया था बिल्डर्स को नोटिस जारी
इस अवैध फ्लैट का निर्माण करने को लेकर नोएडा अथॉरिटी ने अंतरिक्ष बिल्डर को नोटिस और कड़ी कारवाई करने की सूचना पहले से दी थी। बिल्डर को आदेश दिया गया था कि सारे अवैध फ्लैट्स को ध्वस्त कर दिया जाएगा। इसके बाद भी बिल्डर ने प्राधिकरण के आदेशों को फॉलो नहीं किया, बल्कि अवैध फ्लैट को बेच दिया। इसके बाद रितु महेश्वरी ने अवैध तरीके से बने इन फ्लैट्स को छोड़ने का आदेश दिया। इस आदेश के खिलाफ खरीददार हाईकोर्ट में चले गए। हाईकोर्ट से इस मामले में अभी तक कोई फैसला नहीं आया है। ऐसे में प्राधिकरण ने ध्वस्त करने की कारवाई की है।
वहीं सोसाइटी से मिली जानकारी के अनुसार मानें तो अवैध तरीके से बनाए गए इन फ्लैट्स में परिवार रह रहे हैं। उन्हें फ्लैट खाली कराने का नोटिस प्राधिकरण की तरफ से दिया गया है। ऐसे नोटिस अवैध फ्लैट में जगह जगह पर चस्पा दिया गया है।