Noida News

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों के लिए गुड न्यूज़

TOP स्टोरी ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) को दूसरे शहरों से बेहतर कनेक्टविटी प्रदान करने के लिए सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) के कार्गो टर्मिनल (Cargo Terminal) की यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) से कनेक्टिविटी के लिए सड़क निर्माण का काम तेजी से शुरू होने जा रहा है। इस सड़क निर्माण की लागत का अनुमानी 235.70 करोड़ रुपये था, जिसे वित्त विभाग की समिति ने कमकर 196.79 करोड़ रुपये मंजूर कर दिया है। सड़क निर्माण का कार्य मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा और 4 महीनों में काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, वीवीआईपी के आवागमन के लिए एक अलग मार्ग भी बनाया जाएगा। यह मार्ग एयरपोर्ट के पश्चिमी छोर से होकर यमुना एक्सप्रेस वे के 33 किमी प्वाइंट तक 750 मीटर लंबी होगी, ताकि वीवीआईपी को एयरपोर्ट तक पहुंचने में सुविधा हो।
ये भी पढ़ेंः Noida News: स्पोर्ट्स सिटी में फ्लैट बुक करवाने वाले बुरे फंसे..पढ़िए डिटेल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ये सड़क होगी चौड़ी

सड़क के निर्माण में एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है। बता दें कि शुरू में प्रस्तावित 16 मीटर चौड़ी मुख्य कैरिज वे को एनएचएआई (NHAI) ने मालवाहक वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए अपर्याप्त मानते हुए, इसे 18 मीटर चौड़ा उत्तर दिशा में और 24 मीटर चौड़ा पूरव दिशा में करने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके परिणामस्वरूप, लागत में वृद्धि हुई और 235.79 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च पेश किया गया है। हालांकि, जल निकासी और दूसरे ढांचागत सुविधाओं के निर्माण के लिए भी योजना तैयार की गई है। यमुना प्राधिकरण ने इस परियोजना के लिए मंजूरी प्राप्त किया है और निर्माण कार्य को मार्च के पहले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि काम जल्द शुरू किया जाएगा और निर्धारित समय सीमा के भीतर दोनों सड़कें पूरी कर ली जाएंगी।

ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा में यहां बनेगा दुनिया का विशालकाय ॐ..जानिए खासियत

अप्रैल में शुरू होगा नोएडा एयरपोर्ट

नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) के लिए यह सड़क कनेक्टिविटी परियोजना बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेस वे से सीधे कनेक्ट करने के साथ-साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिवहन को सुगम बनाएगी। नोएडा एयरपोर्ट के यात्री सेवाओं की शुरुआत अप्रैल में होने जा रही है और इस सड़क निर्माण के साथ ही कार्गो और वीवीआईपी यातायात की सुविधाएं भी बेहतर होंगी। इस कनेक्टिविटी से न केवल एयरपोर्ट की कार्यप्रणाली में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी एक महत्वपूर्ण योगदान होगा।