नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News: हैरत में डाल देने वाली ये खबर है राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की है। जहां एक 33 साल के चार्टेड अकाउंटेंट की एक स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि सेक्टर 16 ए के एपीजे स्कूल के स्विमिंग पूल में सुबह तकरीबन 6: 30 बजे ये घटना घटी। हादसे के समय स्विमिंग पूल के पास कई लोग भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: Noida एक्सटेंशन: सोसायटी की स्वीमिंग पूल में मां-बच्चे डूबे..मुश्किल से बची जान
मृतक चार्टेड अकाउंटेंट की पहचान निशांत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक निशांत तैराकी कराने स्विमिंग पूल में आए हुए थे जहां वे डूब गए। निशांत बिहार छपरा के रहने वाले थे और नोएडा के सेक्टर 44 में डिफेंस एनक्लेव में रह रहे थे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में ‘मौत’ का पूल बना स्कूल का ‘स्वीमिंग पूल’
नोएडा सेक्टर 20 पुलिस स्टार्शन के अधिकारी प्रभारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि, मृतक स्कूल के स्विमिंग पूल में पहली बार ही आए हुए थे, तैराकी के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं स्विमिंग पूल के पास लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे की जांच भी की गई है, इस घटना के समय स्विमिंग पूल में कई लोग मौजूद भी थे। इस घटना के संबंध में पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। मृतक का पूरा परिवार बिहार में रहता है।