Major accident in Amrapali Platinum Society of Noida

Noida News: आम्रपाली प्लेटिनम में 12 साल की बच्ची के सिर पर गिरी ईंट, देखिए तस्वीर

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: दिल दहला देने वाली ख़बर नोएडा के सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम(Amrapali platinum) सोसायटी से आ रही है। जहां 12 साल की बच्ची, टावर की ऊपरी मंजिल से ईंट सिर पर गिरने से बुरी तरह घायल हो गई। बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका ऑपरेशन कर सिर में लगभग 10 टांके लगाए गए है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: सुपरटेक इकोविलेज के ATM में लगी आग

25वीं मंजिल से गिरा पत्थर
मिली जानकारी के मुताबिक सोसायटी में अद्विका पाटनी अपनी फैमिली के साथ रहती है। वह 12 वर्ष की है। आज सुबह अद्विका ट्यूशन के लिए सोसायटी के टावर से बाहर निकल रही थी। तभी अचानक टावर की 25वीं मंजिल से गिरा भारी पत्थर सीधे उसके सिर पर आ गिरा। घटना इतनी गंभीर थी कि बच्ची वहीं गिर पड़ी। सिर से खून बहने लगा।

मदरलैंड अस्पताल ले जाया गया
परिवार वालों और सोसायटी निवासियों की मदद से अद्विका को तुरंत मदरलैंड अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसके सिर में सर्जरी कर लगभग 10 टांके लगाए गए। प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को और बेहतर चिकित्सा के लिए कैलाश अस्पताल रेफर किया गया है।

निवासियों में आक्रोश
निवासियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य या रखरखाव में लापरवाही के चलते यह गंभीर हादसा हुआ है। सोसायटी प्रबंधन पर सवाल उठ रहे है कि ऊपरी मंजिलों से इस तरह की चीजें गिरना सुरक्षा में बड़ी चूक है।

एनबीसीसी देख रही है काम
पुलिस जांच में पता चला है कि सोसायटी में निर्माण काम चल रहा है। एनबीसीसी इस काम को देख रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।