Noida Metro: नोएडा-एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी, एक्वा लिंक लाइन का होगा निर्माण
Noida Metro: नोएडा मेट्रो से जुड़ी बड़ी और खुश कर देने वाली खबर आ रही है। आपको बता दें कि बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden) से सेक्टर-142 एक्वा लिंक लाइन मेट्रो (Aqua Link Line Metro) का निर्माण कार्य साल 2025 के मार्च तक शुरू किया जा सकता है। इस मेट्रो योजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपेार्ट (DPR) केंद्र सरकार के पास है। केंद्र सरकार से डीपीआर (DPR) को अप्रूवल मिलते ही टेंडर और कंपनी का चयन करने में लगभग 7 महीने का समय लग जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: Jewar Airport के पास प्लॉट का आवेदन करने वाले बुरे फंसे!
हर दिन लगभग 1.25 लाख यात्री करेंगे सफर
नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने जानकारी दी कि यह लिंक लाइन 11.56 किमी का मेट्रो कॉरिडोर (Metro Corridor) तैयार किया जाएगा। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को प्रदेश कैबिनेट से अप्रूवल मिलने के बाद केंद्र सरकार के पास भेजा गया है। आने वाले कुछ माह में केंद्र सरकार से इसको मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। यह परियोजना अब तीन साल के बजाय पांच साल में पूरी होगी। हर दिन लगभग 1.25 लाख लोग इस लिंक लाइन का प्रयोग करेंगे। इसके निर्माण में लगभग 2254.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बॉटेनिकल गार्डन पर बनेगा नया स्टेशन
नई लिंक लाइन की डीपीआर (DPR) के अनुसार, एक नया प्लेटफॉर्म या सेक्शन तैयार किया जाएगा, जो बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो को कनेक्ट करेगा। यह मेट्रो की एक्वा लाइन होगी। इसलिए इसका ट्रैक भी डीएमआरसी के ट्रैक से अलग तरह का होगा। संभवत: बॉटेनिकल गार्डन में इस सेक्शन को तैयार किया जाए। प्रवेश व निकासी प्वाइंट बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से ही दिया जाए जिससे नए लिंक के लिए अलग से टोकन काउंटर बनाया जा सके।
ये भी पढ़ेंः Supertech में फ्लैट खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर..जल्द तैयार होगी ये बिल्डिंग
29.707 किमी लंबा होगा ट्रैक
नया लिंक तैयार होने से मेजेंटा और ब्लू लाइन के यात्रियों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, एक्सप्रेस-वे के सेक्टर, ऑफिस या ग्रेटर नोएडा जाने में कम समय लगेगा। वर्तमान में नोएडा और ग्रेटर नोएडा आपस में एक्वा लाइन मेट्रो से कनेक्ट है। यह लाइन सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा डिपो तक है। पूरा ट्रैक 29.707 किमी का है।
मेट्रो कॉरिडोर पर होंगे ये 8 स्टेशन
मेट्रो कारिडोर पर बाटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44, नोएडा प्रशासनिक भवन, सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93, पंचशील बालक इंटर कालेज स्टेशन बनाए जाएंगे। कारिडोर का आखिरी स्टेशन सेक्टर-142 होगा जो पहले से ही बनकर तैयार हैं।
मेट्रो स्टेशन के आसपास होगी पार्किंग की सुविधा
योजना के अनुसार मेट्रो स्टेशन और आसपास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी जिससे यहां आने वाले लोगों को वाहन पार्किंग की सहूलियत मिल सके। कोशिश यह होगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्किंग की सुविधा मिल सके।
ग्रेटर नोएडा के लोगों को मिलेगी राहत
बता दें कि अभी ग्रेटर नोएडा से बॉटनिकल गार्डन आने वाले लोगों को काफी समस्या होती है, लेकिन जब यह लाइन बन जाएगी तो किसी तरह से यात्रियों को आने-जाने में कोई भी समस्या नहीं होगी। क्योंकि इस रूट पर मेट्रो सामान्य रूप से चलाई जाएगी। नई मेट्रो कॉरिडोर बन जाने के बाद ग्रेटर नोएडा के लोगों को दिल्ली एनसीआर के किसी भी हिस्से में पहुंचने में आसानी होगी।