Noida

Noida: मयंक चौहान और समस्त RWA टीम ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का जताया आभार

Trending नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा सेक्टर 82, उद्योग विहार की रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मयंक चौहान और उनकी पूरी टीम ने नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है। यह आभार RWA चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए जताया गया।

अध्यक्ष मयंक चौहान ने कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस कंट्रोल (PC) और अन्य पुलिस अधिकारियों की समय पर तैनाती ने पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित और निष्कलंक बनाया। इसके लिए उन्होंने कमिश्नर सहित समस्त पुलिस प्रशासन का हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया।

ये भी पढ़ेंः Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले पहले ये ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ लें

उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग और समर्थन से ही यह चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। अध्यक्ष चौहान ने आशा जताई कि भविष्य में भी प्रशासन और स्थानीय निकायों का इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा, जिससे क्षेत्र के समुचित विकास को गति मिल सकेगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: इस पॉश सोसायटी में फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी

इस अवसर पर RWA टीम के अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें महासचिव रंजन कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रणजीत कुमार मिश्रा, सचिव राकेश सिंह और सदस्य उमा रानी, प्रेमवती, एम.पी. विश्वकर्मा, राघवेंद्र पाठक, शिव सिंह पुंडीर, हरि कृष्ण, रामनरेश यादव और मुनेश कुमार शामिल रहे। पूरी टीम ने संयुक्त रूप से पुलिस और प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।