Noida: अट्टा मार्केट से किडनैपिंग..फ़ौरन पहुँची पुलिस..फिर?

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: आजकल आपको रील बनाने वाले हर जगह बड़े आसानी से दिखाई दे जाएंगे। लेकिन कभी कभी रील बनाना काफी महंगा पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है नोएडा से। जहां रील (REEL) के दीवानों को बीच सड़क फर्जी किडनैपिंग (Kidnapping) का वीडियो बनाना महंगा पड़ गया है। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर REEL शूट करते हुए युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है। पूरा मामला नोएडा सेक्टर-18 (Noida Sector-18) का है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः नोएडा के अट्टा मार्केट में ख़रीदारी के लिए जाने वाले..पहले ये खबर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

आपको बता दें कि नोएडा के सबसे पॉश मार्केट सेक्टर-18 के मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel Parking) के पास एक युवक को पकड़कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया जा रहा था। आसपास मौजूद लोग ये मंजर देखकर काफी डर गए। लोगों को लगा कि यह युवक को सच में किडनैप किया जा रहा है। जिसके बाद इसकी सूचना किसी ने पुलिस के दे दी।

किडनैपिंग की सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई और तीन युवकों को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ में यह बात सामने आई कि वे REEL बना रहे थे। दो युवक अपने एक साथी को पकड़कर गाड़ी में बैठा रहे थे। इस मामले में नोएडा पुलिस ने तीनों युवकों का शांतिभंग में चालान कर दिया।

सेक्टर-20 पुलिस ने पकड़े गए इन युवाओं ने लिखित में दिया है कि वो भविष्य में अब ऐसा नहीं करेंगे। इसके बाद उन्हें जमानत पर छोड़ा गया। पकड़े गए युवकों की पहचान अजीत, दीपक और अभिषेक के रूप में हुई है। जांच में यह भी सामने आया है कि किसी का अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि ये लोग किडनैपिंग थीम पर रील बना रहे थे।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: ACE सिटी सोसायटी में हड़कंप क्यों मचा है?

युवकों ने बताया कि वो सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हैं। वो भजन सहित कई और चीज़ों पर भी रील बनाते हैं। इस बार किडनैपिंग थीम पर रील बना रहे थे। लेकिन बुरे फंस गए। इस मामले में एडीसीपी ने बताया कि युवक पब्लिक प्लेस पर शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का आरोपी माना गया और शांतिभंग की धाराओं में तीनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार किया किया। हालांकि, तीनों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।