Noida: शिल्पी की डायरी में लिखे IRS सौरव के राज़..सच सुनकर हैरान रह जाएँगे

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा के सेक्टर-100 में स्थित लोटस बुलेवर्ड हाउसिंग सोसाइटी (Lotus Boulevard Housing Society) में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) की डिप्टी मैनेजर शिल्पा गौतम (Deputy Manager Shilpa Gautam) की मौत से जुड़ी बड़ा राज सामने आया है। आपको बता दें कि जांच में जुटी पुलिस को इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) अधिकारी सौरभ मीणा के घर से एक डायरी मिली है, जिसमें शिल्पा ने सौरभ पर धोखा देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। डायरी के तीन पन्नों में शिल्पा ने हिंदी और अंग्रेजी में अपनी जिंदगी की उलझनों और दर्द को लिखा है। डायरी में शिल्पा गौतम ने लिखा है कि सौरभ से मिलने के लिए मिन्नत करनी पड़ती थी, क्योंकि सौरभ उसको समय नहीं देता था। आपको बता दें कि नोएडा पुलिस शिल्पा गौतम की डायरी को सुसाइड नोट के रूप में देख रही है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Gaur City वालों..वक्त है जाग जाओ..आपकी ज़मीन कोई कब्जा रहा है!

Pic Social Media

शुरुआती जांच में यह आया सामने

शुरुआती जांच में सामने आया है कि शिल्पा की मौत का कारण फांसी पर लटकना आया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखखर जांच कर रही है। आपको बता दें कि सेक्टर-100 के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में सौरभ के फ्लैट से शिल्पा का शव फंदे से लटका हुआ मिला था। शिल्पा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सौरभ को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। शिल्पा के पिता का आरोप है कि दोनों की दोस्ती डेटिंग ऐप से शुरू हुई थी और साल 2021 से वे सहमति संबंध में थे। सौरभ से शिल्पा शादी करना चाहती थी और शनिवार को इसी बात को लेकर उससे मिलने गई थी।

ये भी पढ़ेंः Noida: महादेव अपार्टमेंट के रेजिडेंट्स को पुलिस का साथ..पढ़िए पूरा मामला

सौरभ के फ्लैट से शराब की खाली बोतलें भी मिलीं

पुलिस ने जानकारी दी कि सौरभ के फ्लैट से महंगी शराब की खाली बोतलें भी मिलीं, जिससे आशंका है कि शराब के नशे में लड़ाई हुई होगी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शिल्पा की हत्या हुई है या नहीं, लेकिन परिजनों की तहरीर पर हत्या की धाराएं लगाई गई हैं। जांच में यह भी पता चला है कि शिल्पा और सौरभ एक-दूसरे के फ्लैटों में कई दिनों तक साथ रहते थे, लेकिन कुछ समय से उनके बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं। शिल्पा पहले से शादीशुदा थी और 2021 में उसका तलाक हो चुका था। इसके बाद वह अकेली रहती थी और डेटिंग ऐप के माध्यम से सौरभ से मिली थी।

बदली जा सकती हैं धाराएं

पुलिस इस समय सौरभ के मोबाइल, सोशल मीडिया अकाउंट और फोन रिकॉर्ड की भी जांच करने में जुटी हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि शव के परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर हत्या की धारा हट सकती है, क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था और सौरभ को सिक्योरिटी की सहायता लेनी पड़ी थी।

सौरभ के भाई IAS और बहन IRS

सौरभ पर कई महिलाओं से संबंध रखने का आरोप है। मृतका के पिता ने भी बेटी की पिटाई और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। सौरभ का परिवार भी मजबूत बैकग्राउंड से आता है। सौरभ के बड़े भाई IAS और बहन भी IRS अधिकारी हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में सौरभ का परिवार को शिल्पा के बारे में कुछ नहीं जानता था और वे आरोपों को झूठा बता रहा हैं।