Noida: नोएडा में होने जा रहा है क्रिकेट टूर्नामेंट, देश- विदेश के दिग्गज क्रिकेटर चौके- छक्के लगाते आएंगे नजर
Noida News: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में क्रिकेट का इंटरनेशनल टूर्नामेंट (International Tournaments) होने जा रहा है। नोएडा में होने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। दक्षिण अफ्रीकी (South African) टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) में अफ्रीकी लायंस टीम (African Lions Team) की अगुवाई करेंगे। यह टूर्नामेंट 27 मई से 5 जून तक ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।

ये भी पढे़ंः Greater Noida: डेटिंग ऐप के ज़रिये ग्रेटर नोएडा में फ्रॉड का खतरनाक खेल
टीम के बारे में बात करते हुए फ्रेंचाइजी के मालिक कृष्णा शेट्टी ने ILC की प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि हम हर्शल गिब्स का अफ्रीकी लायंस (African Lions) में स्वागत कर बेहद रोमांचित हैं। उनका बेहतरीन अनुभव, और नेतृत्व क्षमता न केवल हमारी टीम को मज़बूती देंगे, बल्कि अफ्रीका भर के उभरते खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेंगे। अफ्रीकी लायंस को लेकर ILC के संस्थापक और निदेशक गौरव कमल ने कहा है कि हम अफ्रीकी लायंस का स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं। उनकी भागीदारी टूर्नामेंट में नई ऊर्जा और एक मजबूत विरासत लाने का काम करेगी, जिससे प्रशंसकों को रोमांचक प्रदर्शन और क्रिकेट की महाद्वीपीय सीमाओं से परे जुड़ाव देखने को मिलेगा।
टूर्नामेंट में 6 टीमों के बीच होगा मुकाबला
अफ्रीकी लायंस
ट्रांस टाइटन्स (ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड)
यूरो ग्लैडिएटर्स
एशियन किंग्स
अमेरिकन स्ट्राइकर्स
इंडियन वॉरियर्स

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: अब UBER ऐप-दिल्ली मेट्रो का कनेक्शन, यात्रियों को राहत
ये सभी टीमें विश्व के 6 प्रमुख क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं। एशियन किंग्स टीम की कमान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के हाथों में होगी। इस टीम में श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान और अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान, जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।
आपको बता दें कि ILC का आयोजन 27 मई से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा। पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे। इस मेगा इवेंट में दिलशान, न्यूज़ीलैंड के पूर्व बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल जैसे खिलाड़ी भाग लेंगे। भारतीय वॉरियर्स टीम के लिए पूर्व गेंदबाज़ प्रवीण कुमार और मनप्रीत गोनी भी मैदान में उतरेंगे। इस लीग का प्रबंधन 100 स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है।

