Jaypee Wish Town

Noida: Jaypee Wish Town में ज़बरदस्त बवाल..वजह जान हैरान होंगे

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

नोएडा Jaypee Wish Town सोसाइटी में बवाल, जानिए पूरा मामला

Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में स्थित जेपी विशटाउन (Jaypee Wish Town) सोसाइटी से बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि जेपी विशटाउन सोसाइटी (JP Wishtown Society) में रहने वाली एक डॉग लवर (Dog Lover) महिला ने अपने ही सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्डों और एक महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के अनुसार कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः Noida के फ़्लैट ख़रीदारों के लिए ख़ुशख़बरी..इन 4 प्रोजैक्ट्स की शुरू होगी रजिस्ट्री

Pic Social media

जानिए क्या है मामला

महिला नोनिका राजकुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि वह सेक्टर-128 स्थित कालिप्सो कोर्ट 3-101 जेपी विशटाउन में रहती है। नोनिका के अनुसार वह 22 सितंबर को सोसाइटी में घूमने वाले कुत्तों को खाना खिला रही थी। तभी सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड मोबाइल से वीडियो बनाने लगे और उन्हें परेशान करने लगे। महिला का आरोप है कि सोसाइटी में रहने वाली मोहसीना खान और कुछ दूसरे लोग भी इस काम में शामिल हैं।

ये भी पढ़ेेंः Supertech: 17 प्रोजेक्ट में फंसे 50 हज़ार फ्लैट..जानिए कौन करेगा पूरा?

महिला ने लगाए यह आरोप

नोनिका राजकुमार का आरोप है कि आवारा कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर मोहसीना दूसरे लोगों को भी व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज कर भड़काने का काम कर रही है। सभी निवासियों को कुत्तों को परिसर से बाहर फेंकने के लिए उकसा रही है। महिला का आरोप है कि डॉग लवर होने के कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पुलिस ने क्या कहा

इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की चल रही है। आरोप सिद्ध होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।