Noida-ग्रेटर नोएडा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था को लेकर अच्छी खबर है।
Noida-Greater Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों (People) के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर है। बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यीडा इलाके में ई-बसों (E-Buses) के परिचालन की योजना बनाई गई है। सरकार ने तीनों अथॉरिटी (Authority) से इस RFP पर सुझाव मांगे हैं। अथॉरिटी के सुझाव मिलने के बाद इसे फाइनल कर नवंबर माह में जारी किए जाने की तैयारी है। जिसके बाद इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने के लिए एजेंसी (Agency) का चयन किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida: नोएडा के टॉप स्कूल में बच्ची के साथ छेड़छाड़!
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि जिले में विभिन्न स्थानों पर लगातार ट्रैफिक जाम बढ़ रहा है और इंटरनल पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग भी लगातार हो रही है। इसी के चलते पिछले दिनों शासन स्तर पर यह निर्णय लिया गया था कि तीनों अथॉरिटी आपस में मिलकर इंटरनल पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) का संचालन कराएंगी। इसके लिए करीब 1 महीने पहले नोएडा अथॉरिटी में कई कंपनियों ने अपना प्रेजेंटेशन भी दिया था।
सरकार के स्तर पर RFP तैयार
प्रेजेंटेशन में नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के अलावा ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के अधिकारी भी शामिल हुए थे। अब शासन स्तर से इसके लिए RFP तैयार करके तीनों अथॉरिटी को अपनी-अपनी राय देने और संशोधन कराने के लिए इसे भेज दिया गया है। तीनों अथॉरिटी में इस RFP को लेकर मंथन शुरू हो गया है। जो सजेशन होंगे, उनके आधार पर संशोधन के बाद इसे शासन स्तर से ही इसे नवंबर में जारी किए जाने की तैयारी है।
ये भी पढ़ेः Greater Noida-नोएडा सावधान! पानी की भयंकर क़िल्लत होने वाली है!
लगभग 300 ई-बसें चलाई जाएंगी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 300 इलेक्ट्रिक बसें (Electric Buses) नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी एरिया में चलाई जाएंगी और इन बसों के संचालन का जो भी खर्च आएगा, उसे तीनों अथॉरिटी मिलकर वहन करेंगी। नवंबर में RFP जारी होने के बाद संबंधित एजेंसी इसमें आवेदन करेंगी और फिर बसों के संचालन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
वहीं माना जा रहा है कि इंटरनल पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Internal public transport) के लिए 9 मीटर और 12 मीटर साइज वाली इलेक्ट्रिक बसें चलाने का प्रावधान इस RFP में किया गया है। जिस पर तीनों अथॉरिटी को अपने सुझाव देने हैं।