Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा..बकाया ना चुकाने वाले बिल्डरों का क्या होगा..पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा में बकाया ना चुकाने वाले बिल्डरों के लिए प्राधिकरण का खास प्लान तैयार

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने बकायेदार बिल्डरों (Defaulting Builders) के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। नोएडा प्राधिकरण लगातार ऐसे बिल्डरों पर एक्शन ले रहा है, जो अपना बकाया अभी तक नहीं जमा किए हैं। इसी क्रम में सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता सीईओ डॉ लोकेश एम. (CEO Lokesh M) ने की। बैठक में कई बड़े और अहम फैसले लिए गए। सीईओ ने बकायेदार बिल्डरों को चेतावनी दी है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया जमा कर दें।
ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR में रहने वाले..पहले ये ज़रूरी रिपोर्ट पढ़ लीजिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बकाया बिल्डरों की लिस्ट है तैयार

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों के मुताबिक बकायदार बिल्डरों को कई बार नोटिस भेजे जा चुके हैं। लेकिन उसके बाद अभी तक कई बिल्डर अपना बकाया नहीं चुका रहे हैं। इसलिए अब प्राधिकरण (Authority) कड़ा एक्शन लेने जा रहा है। ऐसे बिल्डरों के प्रोजेक्ट्स को सील कर दिया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने सभी बकायेदार बिल्डरों की एक लिस्ट तैयार कर ली है। अब इन बिल्डरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर वे जल्द बकाया नहीं जमा करते हैं, तो उनके प्लॉट को ही रद्द कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्राधिकरण इन प्लॉटों पर अपना कब्जा ले लेगा।

ये भी पढे़ंः Greater Noida की इस नामी सोसाइटी में दिवाली पर पटाखा फोड़ने पर लगेगा जुर्माना!

सभी समय पर चुकाएं अपना बकाया : सीईओ

नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने बताया कि यह कार्रवाई सिर्फ बिल्डरों तक ही सीमित नहीं है। वे सभी तरह के बकायेदारों पर नजर बनाए हैं। चाहे वो व्यक्तिगत आवंटी हों या कोई कंपनी, अगर बकाया नहीं जमा हुआ तो कार्रवाई होगी। उन्होंने आगे कहा, प्राधिकरण का मकसद किसी को परेशान करना नहीं है। हम चाहते हैं कि सभी समय पर अपना बकाया चुकाए।