Nodia News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Noida and Greater Noida) वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में एक नया एक्स्प्रेसवे (New Expressway) बनाने की तैयारी चल रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा को आपस में जोड़ने के लिए एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को बनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए तैयारी देखने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद नोएडा एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की संख्या काफी कम हो जाएगी। नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) के समानांतर एक एलिवेटेड रोड बनाए जाने की योजना है। आइये आपको बताते हैं कि इस एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद किन इलाकों को फायदा मिलेगा…
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से नैनीताल का सफर होगा आसान..पेट्रोल भी बचेगा और टाइम भी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच बनने वाला नया एक्सप्रेसवे नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) के समानांतर बनाने की जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने इस बारे में जानकारी दी है। एक्सप्रेसवे की लंबाई, चौड़ाई और उसके डिजाइन के बारे में भी बताया है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के इलाके के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
6 लेन का होगा एक्सप्रेसवे
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच बनने वाला नया एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा। इस एक्सप्रेसवे को फरीदाबाद- नोएडा-गाजियाबाद (Faridabad- Noida-Ghaziabad) से भी कनेक्ट किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 25 किलोमीटर रखी गई है। 400 करोड़ रुपए की कीमत खर्च से बनने वाले इस एक्सप्रेसवे की वजह से दिल्ली आना-जाना काफी आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद जाम से मिलने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।
इन इलाकों को मिलेगा फायदा
नया नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे बनने से नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगने वाला जाम भी समाप्त हो जाएगा। एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद सबसे ज्यादा फायदा नोएडा साउथ इलाके के लोगों को मिलेगा। नोएडा के सेक्टर-128, सेक्टर-150, सेक्टर-135, सेक्टर-168 के लोगों को फायदा मिलेगा। हालांकि, अभी इस एक्सप्रेसवे का काम अभी शुरू नहीं हुआ है।