नोएडा-ग्रेटर नोएडा वाले सावधान! 25 अप्रैल को मिलेगा भयंकर जाम

दिल्ली NCR
Spread the love

अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि किसानों ने 25 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करने का फैसला लिया है। साथ ही किसानों ने 10% आबादी प्लाट, जमीनों की खरीद के रेट नए कानून के अनुसार सर्किल रेट के 4 गुना, आबादियों के लिए लीज बैक एवं अन्य मांगों को लेकर बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाई है।
25 अप्रैल को प्राधिकरण पर पहुंचेंगे किसान

pic- social media


किसानों ने आरोप लगाया है कि प्राधिकरण किसानों का शोषण कर रहा है। कुछ फैक्ट्रियों का आवंटन हमारे गांव में किया गया है। हम किसी को भी कब्जा नहीं लेने देंगे। जब तक कि नए कानून के अनुसार सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिल जाता।
जानबूझकर नहीं बढ़ाया गया सर्किल रेट
25 अप्रैल को पूरे क्षेत्र के किसान अनिश्चितकालीन धरने की मानसिकता से प्राधिकरण पर पहुंच रहे हैं। दिल्ली आंदोलन की तर्ज पर प्राधिकरण पर जब तक धरना देंगे जब तक कि किसानों की सभी समस्याओं का हल नहीं हो जाता। किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार के मुताबिक 2014 के बाद से किसानों की जमीन की खरीद के रेट नहीं बढ़ाए गए हैं। नए कानून के अनुसार सर्कल रेट का 4 गुना मुआवजा मिलना चाहिए। परंतु प्राधिकरण ने जानबूझकर पंचायत को खत्म कर ग्रामों को ग्रामीण क्षेत्र की परिभाषा से बाहर कर दिया है। न केवल इतना ही बल्कि सर्किल रेट को जानबूझकर नहीं बढ़ाया है। जिससे कि मुआवजे के रेट रिवाइज ना करने पड़े और बेहद कम कीमत पर जमीन खरीदी जा सके। वहीं शहरी क्षेत्र में सेक्टर के रेट कई बार बढ़ा दिए गए हैं। इस तरह प्राधिकरण ने अपनी संपत्ति के मूल्य कई गुना बढ़ाकर नीलामी कर आवंटन शुरू किया है। वही किसानों की जमीनों को औने पौने दाम पर खरीदा जा रहा है।

read:-Noida, greater noida, delhi ncr, kisan sabha, noida authority , sunpura village