Noida News: मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी (Good News) मिल सकती है। आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा-नोएडा और दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में लोग एक ही कार्ड से ही सफर कर सकेंगे। उनको अलग-अलग कार्ड (Card) लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसको लेकर डीएमआरसी (DMRC) और एनएमआरसी (NMRC) काम कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः AI ने दिखाया..ग्रेटर नोएडा के मेट्रो स्टेशन कहां बनेंगे और कैसे दिखेंगे? आप भी देखिए
मेट्रो में सफर (Traveling In Metro) करने वाले यात्रियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा-नोएडा और दिल्ली मेट्रो में लोग एक ही कार्ड से ही सफर कर सकेंगे। उनको अलग-अलग कार्ड लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसको लेकर डीएमआरसी और एनएमआरसी काम कर रहे हैं।
नोएडा मेट्रो लाइन पर सफर के लिए नया ट्रेवल कार्ड लॉन्च
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) शुरू करने से पहले सभी तकनीकी दिक्कतें दूर की जा रही हैं। यह जानकारी एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने दी। नोएडा-ग्रेनो के बीच मेट्रो चलते हुए बीते गुरुवार को 5 साल हो गए।
इस मौके पर नोएडा मेट्रो लाइन पर सफर के लिए नया ट्रेवल कार्ड लॉन्च किया गया। सेक्टर-18 एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में नए ट्रेवल कार्ड को चंद्रयान-3 की थीम पर लॉन्च किया गया है। जल्द ही ये कार्ड लोगों को मिलने शुरू हो जाएंगे।
एनएमआरसी (NMRC) के प्रबंध निदेशक ने बताया कि एक जनवरी 2023 से करीब 8 हजार लोग कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। नए कार्ड पर चंद्रयान-3 की फोटो भी शामिल की गई है, जिसे हम सभी देश सफलता के तौर पर देखते हैं। यह कार्ड एसबीआई और एनएमआरसी के जरिए संयुक्त रूप से तैयार हो रखा है। कार्यक्रम में एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक सतीश पाल, कनिष्क, पंकज कुमार, निशा वधावन आदि उपस्थित थे।
एक बार फिर नए नाम पर सुझाव मांगे
प्रबंध निदेशक ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि नोएडा-ग्रेनो (Noida-Greno) के बीच चलने वाली एक्वा लाइन की जगह नया नाम रखने के लिए अपने स्तर से नाम सुझाएं। जो बेहतर होगा, वह नया नाम रखा जाएगा। एक्वा लाइन अंग्रेजी का शब्द है। नाम वह हो, जो लोकल से जुड़े।