Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा..सभी स्कूलों के लिए नोएडा पुलिस ने जारी किया फ़रमान

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

नोएडा पुलिस ने Noida-ग्रेटर नोएडा के स्कूलों के लिए जारी किया फरमान

Noida News: नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल(Cambridge School) में बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना ने पेरेंट्स को सदमे में ला खड़ा किया है। मामला संगीन है इसलिए नोएडा पुलिस(Noida Police) हरकत में आ गई है। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह(Laxmi Singh) ने पूरे मामले पर आला अधिकारियों के साथ मीटिंग की। फिर एक कार्यशाला(Workshop) का आयोजन किया। जिसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा स्कूल के तमाम प्रिंसिपल-मैनेजमेंट के लोग शामिल हुए।   

आपको बता दें मिशन शक्ति फेस-05 (Mission Shakti Phase-05) के अभियान को लेकर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह(Police Commissioner Laxmi Singh) बेहद फिक्रमंद हैं। इसलिए भी उन्होंने पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह और पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के साथ हाईलेवल मीटिंग की। और उसके बाद कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पुलिस आयुक्त कार्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यशाला (Workshop) का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्कूलों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही सभी स्कूलों को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने को भी कहा गया।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में लगे डीज़ल जनरेटर से जुड़ी बड़ी ख़बर

Pic Social Media

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस दौरान बच्चे के साथ हुई घटना आगे किसी स्कूल में ना हो, उसके लिए और क्या कदम उठाने चाहिए, स्कूल प्रिंसिपल्स को भी इसकी जानकारी दी।

स्कूल के लिए जरूरी शर्तें

लक्ष्मी सिंह ने सभी प्रबन्धक (Manager)-प्रधानाचार्यों (Principals) को यह भी निर्देश दिया गया कि वो स्कूल की सुरक्षा में कोई लापरवाही ना बरतें।

स्कूल में एक कमेटी बनाई जाए ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

स्कूले के बाहर और अंदर सभी एरिया में CCTV लगवाई जाए और इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाए।

 सभी प्रिंसिपल्स खुद भी समय-समय पर सीसीटीवी की मॉनिटरिंग करते रहें।

गुड टच बैड टच की भी दें जानकारी

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि स्कूल टीचर ये सुनिश्चित करें कि संस्थानों में नॉन टीचिंग स्टाफ के सम्पर्क में बच्चे आने पाएं।

संस्थानों में होने वाले फंक्शनों में लेवर प्रोवाइड करानें वाली संस्था या एजेन्सी का प्रॉपर पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification) कराते हुये और एजेन्सी की ठीक तरीके से जांच के बाद ही स्कूल एजेन्सी को नियुक्त करें।

समय समय पर बच्चों की कांउसलिंग करके उनको गुड टच बैड टच के बारे में भी जानकारी दें। अगर कोई इस तरह की हरकत करता हुआ पकड़ा जाता है तो प्रिंसिपल फौरन एक्शन लेते हुए पुलिस को इस बात की जानकारी दें।  

ये भी पढ़ेंः Diwali: दिवाली पर पटाखा फोड़ने की तैयारी करने वाले..योगी सरकार का फ़रमान पढ़ लीजिए

स्कूल बसों में भी लगेंगे कैमरे

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आगे कहा कि हर दिन बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने वाली बसों में भी डैश कैमरे लगवायें जायें।

स्कूल प्रबन्धक और मैनेजमेन्ट समय-समय पर घरवालों के साथ सुरक्षा मीटिंग लेते रहें।

अगर बच्चों के व्यवहार में शिक्षक द्वारा कोई बदलाव देखा जाता है तो सम्बन्धित परिजन को अवगत कराते हुये तथ्यों की जानकारी लेकर सूचित करें।  

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की इस पहल का सभी स्कूल प्रिंसिपल्स-मैनेजमेंट ने शुक्रिया अदा किया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पूरे मामले को ऑल नोएडा पेरेंट्स एसोसिएशन ने अच्छा कदम बयाया। ANSPA महासचिव के अरुणाचलम ने इसके लिए नोएडा पुलिस कमिश्नरेट का धन्यवाद भी अदा किया। उन्होंने कहा कि नोएडा पुलिस के इस कदम से स्कूल में बच्चे सुरक्षित होंगे