अगर आप भी आने-जाने के लिए ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है।
नोएडा में सेक्टर-142 के पास (एडवांट अंडरपास ) नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे का हिस्सा धंस गया है। इससें करीब 12 से 15 फीट लंबा और दो फीट चौड़ी दरार पड़ गई है। गनीमत रही जिस समय ये हादसा हुआ वहां ट्रैफिक मूवमेंट काफी कम था। गढ्ढे की वजह से यहां ट्रैफिक काफी स्लो रहा। हालांकि बेरिकेडिंग कर एक्सप्रेस सेंट्रल वर्ज की ओर की दो लेन को बंद कर ट्रैफिक को निकाला गया।
बता दे सेक्टर-142 के पास प्राधिकरण अंडरपास का काम किया जा रहा है। इसे पुशबैक तकनीक से बनाया गया जा रहा है। जिसमें यातायात को डायवर्ट करने की जरूरत नहीं होती। लेकिन यहां पूरी जमीन ही दरक गई और एक्सप्रेस वे की सड़क में दरार आ गई। पुशबैक में बाक्स के जरिए सड़क को संभाला जाता है और नीचे की मिट्टी को हटाया जाता है। लेकिन यहां सड़क का एक बड़ा हिस्सा ही ढह गया।
READ: Noida-Greater-Noida-expressway-khabrimedia, Greater Noida News