Jyoti Shinde,Editor
अगर आप ग्रेटर नोएडा या नोएडा में रहते हैं और आपका दिल्ली आना-जाना है तो ये ख़बर जरूर पढ़ लें। क्योंकि 29 जुलाई यानी आज मोहर्रम है। जिसमें दिल्ली समेत देशभर में ताजिया जुलूस निकाले जाते हैं। दिल्ली में जुलूस को लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के KOTA में बच्चों के मरते सपने का ‘सच’ देखिए
साथ ही भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है।सेंट्रल दिल्ली से लेकर नई दिल्ली और साउथ दिल्ली तक निकाले जाने वाले ताजिया जुलूस का असर दिल्ली के ट्रैफिक पर देखने को मिलेगा. सबसे बड़ा जुलुस पुरानी दिल्ली से निकाला जाएगा, जो सेंट्रल दिल्ली से होते हुए दक्षिणी दिल्ली के जोर बाग इलाके के करबला तक पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें: Parthala Flyover की ऐसी डरावनी तस्वीर आपने नहीं देखी होगी!
ट्रैफिक एजवाइज़री
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले वाहनों को पहाड़गंज मार्ग की बजाय अजमेरी गेट की तरफ से जाने की सलाह दी गई है.
- सदर बाजार, जामा मस्जिद, दरियागंज, चावड़ी बाजार, मटिया महल, लाल कुआं जैसे इलाकों से भी जुलूस निकाले जाएंग यह जुलूस शनिवार के दिन जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, अजमेरी गेट, कनॉट प्लेस, संसद मार्ग,पटेल चौक, तुगलक रोड से होते हुए शनिवार दिल्ली के जोर बाग तक पहुंचेगा.
- इसके अलावा निजामुद्दीन, ओखला, महरौली व दिल्ली के इन इलाकों से निकाले जाने वाले जुलूस भी सीधे करबला तक पहुंचेंगे.
- देशबंधु गुप्ता रोड के रास्ते अजमेरी गेट एवं इससे आगे जाने वाली बसों को आराम बाग पर रोक दिया जाएगा
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसें भी आराम बाग पर ही खत्म हो जाएंगी
- कनॉट प्लेस और केन्द्रीय सचिवालय जाने वाली बसें रानी झांसी रोड से मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट से उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी
- पूर्वी और मध्य जिले से कनॉट प्लेस आने वाली बसें मंडी हाउस पर समाप्त होंगी
- शांति पथ और विनय मार्ग से सचिवालय की तरफ जाने वाली बसें पार्क स्ट्रीट होते हुए उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी
- दक्षिण दिल्ली से कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली बसों को मान सिंह रोड होते हुए विज्ञान भवन पर समाप्त किया जाएगा।
- इसके अलावा ताजिये के पहुंचने पर उस जगह बसों के आने पर पाबंदी होगी और उसे अन्य मार्गों पर भेजा जाएगा।
पुलिस ने की ट्रैफिक से बचने की अपील
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के तहत लोगों से अपील की गई है कि मोहर्रम जुलूस निकलने की वजह से ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली वाले जुलूस के रास्तों से ना जाकर वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें. ताकि ट्रैफिक जाम का सामना ना करना पड़े. इसके अलावा, लोगों द्वारा अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलना बेहतर होगा और जाम से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो का भी सहारा लिया जा सकता है.
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi