उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और आपकी खुद की गाड़ी है तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि गौतमबुद्ध नगर में निर्धारित अवधि (Fixed Period) पूरा कर चुकी करीब 40 हजार गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए परिवहन विभाग (Department of Transport) की तरफ से वाहन मालिकों को नोटिस भी जारी किया जा चुका है।
ये भी पढ़ेंः Dussehra Fair: परिवार के साथ दशहरा मेला जाने वाले ख़बर पढ़ लें
ये भी पढ़ेंः नोएडा प्राधिकरण के CEO का फरमान..72 घंटे का दिया अल्टीमेटम
इस तरह की गाड़ियों पर कार्रवाई
अथारिटी अधिकारियों के मुताबिक जिले में एनजीटी की तरफ से निर्धारित अवधि पूरी कर चुके वाहनों की संख्या 1,80,000 है। इसमें से 1,40,000 वाहनों का पंजीयन पहले ही निलंबित किया जा चुका है। विभाग की तरफ से आने वाले कुछ दिनों में 40 हजार वाहनों का पंजीयन निलंबित किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि लोगों के पास वाहनों की एनओसी लेकर दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) से बाहर पंजीकरण कराने और वाहन को स्क्रैप कराने का विकल्प है। उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से 27 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जा चुका है।
इन वाहनों पर होगी कार्रवाई
इसके तहत विभाग की तरफ से निर्धारित अवधि पूरी कर चुके वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विभाग की तरफ से प्रदूषण नियंत्रण को लेकर पूरी कार्य योजना बनाई जाएगी। विभाग इसके लिए कई टीमें बनाकर कार्य करेगी। ताकि प्रदूषण नियंत्रण पर प्रभावी कार्य किया जा सके। इसके साथ ही विभाग की तरफ से चेकिंग लगाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi