Noida-ग्रेटर नोएडा..दर्जनों गाड़ियों के चालान भी कटे, 7 ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी नपे

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली नोएडा
Spread the love

Nodia News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में अपनी गाड़ी लेकर निकलते हैं तो सावधान हो जाइए, नहीं आपकी एक छोटी सी गलती भी बड़ी साबित हो सकती है। बता दें कि शहर के कई चौराहों पर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए तैनात कर्मियों की ओर से लापरवाही की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी यातायात (DCP Traffic) अनिल कुमार यादव ने चौराहों का औचक निरीक्षण किया। जांच में छह कांस्टेबल व एक टीएसआई नदारद मिले। इस पर उन्होंने प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida के इस इलाक़े में मिल रहे हैं सस्ते फ्लैट..क़ीमत भी देख लीजिए

Pic Social media

उन्होंने इस दौरान कहा कि सुबह सात बजे से कर्मियों की डयूटी शुरु हो जाती है। अक्सर व्यस्त समय में भी शिकायतें मिल रहीं थीं कि विभिन्न चौराहों पर यातायात कर्मचारी नहीं हैं, जिससे जाम जैसी स्थिति हो जा रही। इन शिकायतों की हकीकत जांचने निकले तो लापरवाही सामने आई। इसके बाद नोएडा व ग्रेनो के विभिन्न प्वाइंटों पर तैनात किए गए छह कांस्टेबल व एक टीएसआई के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। तो वहीं, कुछ स्थानों पर यातायात कर्मचारी प्वाइंट से दूर मिले तो कुछ स्थानों पर विलंब से पहुंचे। उनसे जवाब मांगा गया है। सटीक जवाब न मिलने पर और जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

43 वाहन किए गए सीज

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की ओर से अलग-अलग टीमों ने सूरजपुर चौक, बॉटनिकल गार्डन और रजनीगंधा पर 39 वाहनों को सीज किया और 357 के चालान काटे। इसमें सूरजपुर के घंटा चौक पर सात, बॉटनिकल गार्डन पर दस और रजनीगंधा चौक पर बाइस वाहनों को ट्रैफिक पुलिस ने सीज किया। यह सभी वाहन सड़क पर ही पार्क किए गए थे। ऑटो और ई-रिक्शा को सड़क से हटाकर सर्विस रोड पर एक लेन में खड़ा कराया गया। इधर, सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में यातायात कर्मियों के सम्मेलन में समस्याएं को सुना और उनका निस्तारण करने की बात कही। इस दौरान उन्हें पूरी निष्ठा से ड्यूटी करने व यातायात व्यवस्था में सुधार करने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।