Noida News: नोएडा पुलिस ने बुधवार को चोरी के लगभग 2 दर्जन मामलों में शामिल चोरों (Burglars) के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। और 7 लोगों की गिरफ्तारी (Arrest) की। पकड़े गए आरोपी सेक्टर में फेरी लगाकर कबाड़ (Junk) खरीदने का काम करते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली में अमूल,मदर डेयरी,पतंजलि का नक़ली घी ..ऐसे चल रहा था ख़ेल
ये भी पढ़ेः Noida:फ्लिपकार्ट के लिफाफे में चरस की सप्लाई..BBA की छात्रा अरेस्ट
आपको बता दें कि थाना सेक्टर 113 पुलिस (Police) ने शातिर चोर गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के आभूषण सामान (Jewelery Items) व चोरी के होंडा सिटी कार बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी सेक्टर में फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने का काम करते हैं।
मकान चिन्हित करके करते थे चोरी
इस दौरान वह ऐसे मकानों को चिन्हित करते थे जो बंद पड़े रहते थे। मकान चिन्हित (House Marked) करने के बाद आरोपी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह स्क्रैप डीलरों की आड़ में घरों और दुकानों को निशाना बनाने के लिए काम करता था। जबकि गिरोह के कुछ सदस्य टैक्सी ड्राइवर के रूप में भी काम करते थे।
नोएडा के एडिशनल एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी (Shakti Mohan Awasthi) ने बताया कि थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पृथला क्षेत्र में वैगनआर कार तथा होंडा सिटी कार में सवार सात लोगों को हिरासत में लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से गैस सिलेंडर, इनवर्टर, बैट्री, ग्रिल, बर्तन व अन्य सामान बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पूछताछ (Inquiries) में पहचान मोनू उर्फ मोहसिन, मोहम्मद हफीज उर्फ बंगाली, रूपेश कुमार, नदीम, आशीष, सत्यम राय और योगेश गुप्ता उर्फसोनू के रूप में हुई है। एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक इस गिरोह का सरगना मोनू उर्फ मोहसिन है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह से जुड़े एक और व्यक्ति की पहचान की गई है। लेकिन वह फरार है। यह गिरोह चोरी का ज्यादातर सामान दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh Of Delhi) इलाके में एक कबाड़ी को बेचता था।
आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही
गिरोह ने चोरी के प्रयासों के दौरान अवैध बंदूकों (Illegal Guns) और अन्य हथियारों का भी इस्तेमाल किया। और चौरी के दौरान लोगों की ओर से प्रतिरोध का सामना करने पर उन पर हमले किए। गिरोह के सदस्यों के खिलाफ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कुल मिलाकर 24 मामले दर्ज हैं। जबकि सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन (Police Station) में उनके खिलाफ एक नई प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है।