उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा करने वालों के लिए खुशी की ख़बर है। नोएडा में भंगेल-सलारपुर के जाम का झाम खत्म करने के लिए बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) का काम करीब सात महीने बाद शुक्रवार को फिर से शुरू हो गया है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की ओर से 10 करोड़ रुपये का भुगतान जल्द किए जाने का आश्वासन देने के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने काम शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी..55 मिनट में गाज़ियाबाद टू मेरठ..देखिए वीडियो
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida: आपकी गाड़ी पर किसी की तो नज़र है!
एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 (Sector-41) अगाहपुर से फेज टू स्थित नाले के पास तक बनेगा। लागत के विवाद के कारण करीब सात महीने से काम बंद पड़ा था। सेतु निगम (Setu Nigam) 97 करोड़ रुपये की स्टील की मात्रा बढ़ने और अलग-अलग निर्माण सामग्री की बढ़े रेट के रूप में करीब 48 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी की मांग प्राधिकरण से कर रहा था। यह राशि करीब 145 करोड़ रुपये होती है। सेतु निगम के इस तर्क की प्राधिकरण समेत अन्य स्तर पर जांच कराई गई। सेतु निगम और प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया कि सामग्री की बढ़े हुए रेट की लागत 62 करोड़ रुपये रहेगी।
दो और लूप के लिए भी टेंडर जारी किया जाएगा
अधिकारियों के मुताबिक काम शुरू कराने के बाद सेक्टर-49 हनुमान मूर्ति और सेक्टर-107 की ओर बनने वाले दो और लूप के लिए भी टेंडर जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि एलिवेटेड रोड का निर्माण 8 जून 2020 को शुरू हुआ था। कॉन्ट्रैक्ट के तहत एलिवेटेड रोड का काम 7 दिसंबर 2022 तक पूरा होना था, लेकिन अभी तक 68 प्रतिशत ही काम पूरा हो सका है। ऐसे में अब इसके पूरा होने में करीब एक साल का समय और लगेगा। प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी ने कहा कि इस बार काम तेजी से कराया जाएगा।
एलिवेटेड रोड का काम रुकने से कारोबार पर भी असर
आपको बता दें कि भंगेल एलिवेटेड रोड का काम पहले काफी धीमी गति से चलने और अब बंद होने से यहां के दुकानदारों का कामकाज लगभग ठप हो गया है। एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क टूटी पड़ी है, जिससे गाड़ियां तो दूर पैदल भी आसानी से नहीं आ सकते हैं। कई बार दुकानदारों ने प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं से प्राधिकरण के अधिकारियों को बताया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। प्राधिकरण के अधिकारियों ने दावा किया था कि जल्द नए तरीके से सड़क बना दी जाएगी, लेकिन अभी तक उखड़ी हुई है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi