Noida: नोएडा के इस स्टेडियम में जल्द ही डे-नाइट मुकाबलों का आयोजन संभव होगा।
Noida News: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि सेक्टर-21ए स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium) में जल्द ही डे-नाइट मुकाबलों (Day-Night Matches) का आयोजन संभव होगा। इसके लिए स्टेडियम में फ्लड लाइट (Flood Light) लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। साथ ही, अधूरे कार्यों को पूरा करने और स्टेडियम के संचालन के लिए नई कंपनी का चयन किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने स्टेडियम का संचालन कर रही पहली कंपनी फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का अनुबंध समाप्त कर दिया है। नई कंपनी करीब 15 वर्षों तक स्टेडियम का संचालन करेगी और अधूरे कार्यों जैसे फ्लड लाइट, दर्शक दीर्घा में कुर्सियों की स्थापना, और ड्रेसिंग रूम के निर्माण को पूरा करेगी।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport से शुरू होंग इंटरनेशनल फ्लाइट..जल्दी से अपडेट पढ़ लीजिए
नई कंपनी के लिए जारी होगी RFP
प्राधिकरण जल्द ही रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी करेगा। इसके तहत इच्छुक कंपनियां हिस्सा लेंगी और चयनित कंपनी को स्टेडियम के संचालन व विकास की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
पुरानी कंपनी को स्टेडियम में आधुनिक सुविधाएं विकसित करनी थीं और हर माह 1 लाख की आय को बढ़ाने के प्रयास करने थे। लेकिन तीन साल के लीज पीरियड के बावजूद कंपनी ने कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया और न ही कोई बड़ी प्रतियोगिता आयोजित हो सकी।

400 करोड़ में बना है स्टेडियम
करीब 400 करोड़ की लागत से बने इस स्टेडियम में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है, लेकिन अब तक यहां रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े मुकाबले भी आयोजित नहीं हो सके हैं। स्टेडियम केवल शौकिया मुकाबलों तक सीमित रहा है।
नई कंपनी स्टेडियम (New Company Stadium) के सभी अधूरे कार्यों को पूरा करेगी और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की दिशा में कदम उठाएगी। साथ ही, यहां क्रिकेट अकादमी स्थापित करने की योजना भी है, जिसे किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्थान को सौंपा जाएगा ताकि नोएडा के उभरते खिलाड़ी वैश्विक मंच तक पहुंच सकें।
सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का कार्य भी अंतिम चरण में
स्टेडियम परिसर में ही नोएडा का पहला सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक भी बनाया जा रहा है, जिसका कार्य अंतिम चरण में है। 300 मीटर लंबाई वाले इस ट्रैक पर करीब 3 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। इसके तैयार होने के बाद 200 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को अभ्यास की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
ये भी पढ़ेंः Supertech: सुपरटेक पर लगा लाखों का जुर्माना, जानिए क्यों?
यह ट्रैक 100, 200, 400 और 800 मीटर दौड़, बाधा दौड़ सहित विभिन्न स्पर्धाओं के लिए उपयोगी होगा। बीच के हिस्से में लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, पोल वॉल्ट, डिस्कस थ्रो और शॉटपुट जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जा सकेंगी। निर्माण कार्य तेजी से जारी है और जल्द ही खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलने लगेगा।

