Noida: Jaypee इंफ़्राटेक बिल्डर के खिलाफ फ्लैट बायर्स ने किया प्रदर्शन, जानिए क्या है कारण
Noida News: नोएडा के सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन (Jaypee Aman Society) से जुड़ी बड़ी खबर है। आपको बता दें कि जेपी अमन सोसाइटी में निवासियों ने एक साझा मंच पर खड़े होकर बिल्डर कंपनी के अनुचित फरमान का जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। 5 दिसंबर की शाम को जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड ने रेज़िडेंट्स (Jaypee Infratech Limited) को एक विवादास्पद मेल भेजा, जिसमें 9 करोड़ रुपये वसूलने की बात थी।
ये भी पढ़ेंः DDA FLAT: दिल्ली में घर पाने का गोल्डन मौका..सिर्फ 10 हजार रुपए में करें फ्लैट की बुकिंग
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नहीं तो होगा बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन
मेल में कंपनी ने कहा था कि बिल्डिंग के बाहर किए गए प्लास्टर के काम की लागत निवासियों से ही वसूली जाएगी। यह मेल पाते ही रेज़िडेंट्स (Residents) में हड़कंप मचा गया और उनकी एकता ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन। योगेश सिंह, जो एओएए (एपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) के सदस्य हैं, उन्होंने तुरंत एक्शन लिए। एओए (AOA) ने बिल्डर को साफ संदेश दिया कि अगर फरमान वापस नहीं लिया गया, तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
ये भी पढे़ंः 17 KM,11 स्टेशन..ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट
कंपनी ने वापस लिया अपना फैसला
इसके बाद भी जब बिल्डर ने मेल वापस लेने से मना कर दिया तो योगेश सिंह के नेतृत्व में करीब 120 रेज़िडेंट्स ने सेक्टर 128 में जेपी ऑफिस (JP Office) के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने लगे। इस एकजुट विरोध ने कंपनी को अपने फरमान वापस लेने पर मजबूर किया। जेपी इंफ्राटेक को सभी रेज़िडेंट्स को एक नया मेल भेजना पड़ा, जिसमें 9 करोड़ रुपये की वसूली के फैसले का वापस लेने की बात कही गई थी। यह घटना साबित करती है कि जब निवासी एकजुट होते हैं, तो वे किसी भी बड़ी कंपनी या संस्था के अनुचित दबाव का मुकाबला कर सकते हैं।