Noida के सेक्टर 26 के बिल्डिंग में लगी भीषण आग
Noida News: नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर सेक्टर-26 (Noida Sector Sector-26) में स्थित मकान नंबर A-15 में आग (Fire) लग गई। पहले तेज धमाका हुआ और फिर तेज आग जलने लगी। धमाका इतनी तेज हुआ कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। इस घटना के बाद आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने पानी की बाल्टी अपने घर के बाहर रख लिए। आग के डर से लोग अपने घरों में कैद हो गए। इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः सिर्फ 35 सेकेंड में पास होंगे नक्शे, Yamuna Authority का ऐतिहासिक कदम
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मौके पर पहुंची टीम
आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जानकारी दी कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-26 में एक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर लगे इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना से ग्राउंड फ्लोर और 1 फ्लोर पर गैलरी में लगे दरवाजों में आग फैल गई। आग की सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर तीन गाड़ियों के साथ पहुंचकर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। फायर सर्विस की सावधानी और तेजी से की गई कार्रवाई के कारण आग को नियंत्रित कर लिया गया और राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
ये भी पढ़ेंः Delhi: प्राइवेट स्कूल में बम की सूचना से हड़कंप..ये है डिटेल
शार्ट सर्किट से ही 3 बच्चियों की हुई थी मौत
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही नोएडा में शार्ट सर्किट की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया था। 31 जुलाई की सुबह एक झुग्गी में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत हो गई है। वहीं पिता बुरी तरह झुलस गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया है और हादसे पर दुख जताया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया गया था।