Noida

Noida: नोएडा की इस सोसायटी में दहशत में फ़ैमिली, वजह जान लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: नोएडा की इस सोसायटी में निवासियों में दहशत, जानिए क्या है कारण

Noida News: नोएडा की एक सोसाइटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) की एक सोसायटी (Society) में बड़ा हादसा हो गया। सोसायटी में ऊंचाई से गिरी एक लोहे ही सरिया कार में आरपार हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना के समय कार में कोई नहीं सवार नहीं था, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। इस घटना के बाद से सोसायटी के लोग काफी डरे हुए हैं।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Expressway: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सफ़र करने वालों के लिए अच्छी ख़बर

निवासियों में डर का माहौल

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-78 (Sector-78) में अंतरिक्ष गोल्‍फ व्‍यू-2 सोसायटी (Antriksh Golf View-2 Society) है। सोसायटी के एक हिस्से में निर्माण कार्य जारी है। शनिवार को निर्माण के दौरान गिरा सरिया एक कार की छत के आर-पार हो गया। घटना की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है। इसके बाद से सोसायटी में रहने वाले लोग डरे हुए। लोगों का कहना है कि सोसायटी में होने वाले निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखा जाए। इसके लिए बकायदा नियम भी बनाए गए हैं। लेकिन बिल्‍डर प्रबंधन (Builder Management) के द्वारा नियमों की अवहेलना का मामला भी समय-समय पर सामने आता रहता है।

जा सकती थी जान

सोसायटी में बिल्‍डर प्रबंधन के द्वारा निर्माण कार्य हो रहा है। इस दौरान ऊपर से लोहे की सरिया का एक बड़ा टुकड़ा अचानक नीचे आ गिरा। टुकड़ा कार की छत पर गिरा और आर-पार हो गया। लोगों का कहना है कि अगर वहां पर कोई व्‍यक्ति खड़ा होता तो उसकी जान जा सकती थी।

Pic Social Media

हर निवासी को मिले हेलमेट

इससे पहले भी लोगों का एक सप्‍ताह पूर्व भी प्‍लास्‍टर का हिस्‍सा गिरने से दो कार क्षतिग्रस्‍त हुई थी। डरे लोगों ने बिल्‍डर प्रबंधन को मेल कर मांग की है कि सुरक्षा के लिहाज से सोसायटी के हर सदस्‍य को हेलमेट उपलब्‍ध कराया जाए।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं!

गमले गिरने से चली गई थी जान

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गाजियाबाद की एक सोसायटी में फ्लैट की बालकनी में रखा एक गमला नीचे खड़े बच्चे के सिर पर गया था। घटना में बच्चे की मौके पर ही जान चली गई थी। इसके बाद गाजियाबाद प्रशासन ने फ्लैट की बालकनी में गमले और बाहरी दीवार पर एसी यूनिट लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।