सुपरटेक1 के पड़ोस वाली सोसायटी में हड़कंप, आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे बच्चे

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आए दिन लिफ्ट में फंसने की खबर लोगों को परेशान कर रही है। ताजा मामला पंचशील हाइनिस सोसायटी का है। जहां टावर 8 में रहने वाली तीन महिला और बच्चे 20 मिनट से अधिक तक लिफ्ट में फंसे रहे। आरोप है कि अलार्म बजाने के बाद भी मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा है, ऐसे में लोग डरे हुए है। बच्चे और महिला काफी देर तक चिलाते रहे,जिसके बाद लोगों ने मेंटेनेंस टीम को बुलाकर बीच फ्लोर पर लिफ्ट खुलकर निकला गया।  

pic-सोशल मीडिया

क्या है मामला ?

खबरों के मुताबित फ्लैट नंबर 305, 1703 और 1003 में रहने वाली तीन महिलाएं बस स्टॉप से बच्चों को लेकर आ रही थी। बीच फ्लोर पर आने के दौरान लिफ्ट अचानक से बंद हो गई। लिफ्ट में मौजूद महिलाएं और बच्चे घबरा गए। ऐसे में लिफ्ट में लोग अलार्म बजाते रहे,लेकिन कोई मदद में लिए नहीं पहुंचा। काफी देर के बाद लोगों ने  फ्लोर पर लिफ्ट को खोलकर बच्चों और महिला को बाहर निकाला  

लगातार दर्ज हो रही लिफ्ट फंसने की घटनाए

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में लिफ्ट फसने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले लगभग 5 महीने के दौरान 6 से अधिक सोसाइटी में लिफ्ट फसने की घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार लिफ्ट फंसने की घटना होने के बावजूद भी बिल्डर लिफ्ट के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दे रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *