जाको राखे साईंयां..मार सके ना कोय। ये कहावत कई बार सच साबित होती है। फ्रिज का कंप्रेसर फटा और लाखों का फ्लैट स्वाहा। खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेक जोन-4 स्थित की रॉयल नेस्ट हाउसिंग सोसायटी से है। जहां आग से एक फ्लैट जलकर पूरी तरह खाक हो गया। करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। लेकिन तब तक फ्लैट में रखा लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया।
खबर के मुताबिक आग 8वें फ्लोर पर लगी। गनीमत ये है कि फ्लैट में रहने वाला युवक डॉग को नीचे पार्क में घुमाने ले गया था। उसी दौरान फ्लैट में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। इस दौरान फायर सिस्टम ने काम नहीं किया।
फायर सेफ्टी के उपकरण बेकार
रॉयल नेस्ट अपार्टमेंट के निवासियों ने बताया कि सोसायटी में बिल्डर द्वारा लगाए गए फायर सेफ्टी के उपकरण काम नहीं कर रहे थे। आग ने फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी।