नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट खरीदने वालों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी हिमालयन पैराडाइस से है। जहां बिल्डर ने अलग ही खेल कर दिया है. कॉमन एरिया में बिल्डर ने दो मंजिला इमारत खड़ा कर दिया है. निवासियों का कहना है कि बिल्डर ने हमसे धोखा किया है. चार टावर कहके हमें घर बेचा और फिर बाद में एक टावर ज्यादा बना दिया. जैसे सुपरटेक के ट्विन टावर को बनाया गया था.
क्या है पूरा मामला ?
सोसाइटी के निवासियों के मुताबिक जब उन्होंने फ्लैट बुक किया तो बिल्डर ने बताया कि यहां पर ए, बी, सी, और डी कुल चार टावर रहेंगे. लेकिन साल 2015 में यहां पर दो टावर एक्सट्रा बनाने लगे. फ्लैट लेते वक्त बिल्डर ने उस जगह को कॉमन एरिया बताया था लेकिन उस पर धीरे धीरे टावर खड़ा किया जाने लगा। हैरानी की बात ये कि फ्लैट निवासियों ने बहुत पहले ही अवैध निर्माण की सूचना ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को दे दी थी। लेकिन आरोप है कि उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। अब ख़बर है कि बिल्डर ने बिल्डिंग बनाकर लोगों को फ्लैट बेच दी।
क्या है मांग ?
फ्लैट खरीदारों का कहना है कि जैसे सुपरटेक का ट्विन टावर गिराया दिया गया वैसे ही इन अवैध दोनों टावरों को गिराया जाना चाहिए।