लोग खून पसीने की कमाई जोड़कर फ्लैट खरीदते हैं ताकि जिंदगी सुकून से बीता सकें। लेकिन बिल्डर के झूठे दावों की वजह से ये ज्यादातर ठगी का शिकार हो जाते हैं। इनके सपने टूट जाते हैं।
खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आर सिटी हाउसिंग सोसाइटी से है जहां बिल्डर ने सोसाइटी के स्विमिंग पूल को गंदे तालाब से भी बदतर बना दिया है। घर देते समय बिल्डर ने शानदार स्वीमिंग पूल के सपने दिखाए थे लेकिन जब हकीकत सामने आई तो फ्लैट खरीददार दंग रह गए। बिल्डर ने सोसाइटी में स्विमिंग पूल के नाम पर एक गंदा तालाब दे दिया है जिससे सोसायटी में रहने वाले लोग बेहद खफा हैं। लोगों का साफ कहना है कि मालिक राजेंद्र मित्तल ने सैकड़ों लोगों को धोखा दिया है।
सोसाइटी वालों का कहना है कि आर सिटी बिल्डर मेंटेनेंस के नाम पर केवल 6 लोग रखे हुए हैं। इनमें से दो बाउंसर हैं। शर्म की बात यह है कि जब भी सोसाइटी में कोई नया व्यक्ति रहने के लिए आता है तो यह बाउंसर उनसे पैसे मांगते हैं। एक व्यक्ति से कभी-कभी बाउंसर सुरक्षा के लिए 50 हजार रुपए तक की मांग कर लेते हैं। ऐसे में सोसायटी के लोग सीएम योगी से मदद की गुहार लगा रहे हैं।