एक्सटेंशन में तेंदुए के बाद आया एक और ख़तरनाक जानवर

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी तेंदुए से छुटकारा भी नहीं मिला था कि टेक जोन 4 साइट की झाड़ियों अजगर दिखाई दे गया, जिससे लोग दहशत में आ गए। लगभग 10 फुट के लंबे अजगर को देखने के लिए लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। हालांकि कुछ ही वक्त में अजगर रेंगता हुआ फिर झाड़ियों में खो गया।  

सौ. सोशल मीडिया

वन विभाग के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सूरजपुर का विशाल वेटलैंड क्षेत्र पड़ता है, जहां पर देसी विदेशी पक्षियों के अलावा हिरण, नीलगाय, जंगली कुत्ते, जंगली बिल्लियां और अजगर समेत अन्य जानवर रहते हैं, जो अक्सर भटकते हुए सोसायटी के इलाकों में पहुंच जाते हैं।

सौ. सोशल मीडिया

ऐसे ही में सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम इन जीव-जंतुओं रेस्क्यू कर उन्हे उनके हैबिटेट एरिया में छोड़ देती है। यहां भी अजगर की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है।