Noida के बार और क्लब में इन लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री
Noida News: अगर आप भी बार और क्लब में मस्ती करने जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में अब 21 साल के कम उम्र के लोगों का प्रवेश नहीं हो सकेगा। यह फैसला आबकारी विभाग (Excise Department) द्वारा लिया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं की सुरक्षा और अनुशासन को बरकरार रखना है। अगर कोई बार (Bar) या क्लब (Club) संचालक इस नियम का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की होगी और उसका लाइसेंस तक निरस्त किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Noida Metro में सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर
बैठक में लिए गए ये फैसले
आबकारी विभाग (Excise Department) ने बुधवार को सभी बार और क्लब संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने साफ साफ कहा कि सभी बार और क्लब संचालक 21 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को क्लब या बार में प्रवेश नहीं देंगे। यह फैसला नए साल और क्रिसमस की पार्टियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए क्या है सख्ती का कारण
आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में बार और क्लब में युवाओं की बढ़ती भीड़ के कारण कई आरोप लग रहे थे कि कम उम्र के बच्चे भी बार और क्लब जा रहे हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए, स्थानीय अधिकारियों ने इस नियम के पालन के लिए सख्ती से काम करने का फैसला लिया है। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने इस मामले में विशेष निर्देश दिए हैं। इस नियम के पालन को सुनिश्चित कराने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन भी किया गया है। ये तीनों टीमें नियमित रूप से बार और क्लब का निरीक्षण करेंगी। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि अगर किसी बार या क्लब में 21 साल से कम उम्र के युवा पाए जाते हैं, तो संबंधित संचालक का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Rapid Metro: नोएडा-गुरुग्राम रैपिड मेट्रो को लेकर अच्छी खबर आ गई
नोएडा में चल रहे 154 बार और 5 क्लब
नोएडा में अभी 154 बार और 5 क्लब चल रहे हैं, जहां अक्सर पार्टियां आयोजित होती रहती हैं। इन पार्टियों में म्यूजिकल ग्रुप और गायक कलाकार भी शामिल होते हैं। हालांकि, अब इन स्थानों पर युवाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक में बार और क्लबों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए निर्देश भी दिए गए हैं। सभी बार और क्लब में सीसीटीवी कैमरे नियमित रूप से काम करें, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोई भी सीसीटीवी खराब नहीं होना चाहिए और इसके दायरे में पूरा परिसर आना चाहिए। सभी बार को सीसीटीवी फुटेज एक माह तक अनिवार्य रूप से रखना होगा। यह फुटेज आबकारी विभाग और पुलिस अधिकारियों के मांगने पर उपलब्ध कराई जाएगी।
अवैध शराब की बिक्री पर भी होगा एक्शन
गौतमबुद्ध नगर जिले के कुछ बार में पहले हुई जांच में हरियाणा और दूसरे राज्यों की शराब अवैध रूप से परोसी जाने की खबरें सामने आई हैं। इसके साथ ही महंगे ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब की बिक्री भी मिली है। इसको रोकने के लिए बार संचालकों को अपने यहां पर मौजूद शराब का पूरा स्टॉक रखना होगा और हर ब्रांड की बोतलें अलग-अलग ब्लॉक में रखनी होंगी। जांच में कमी मिलने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। नोएडा स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में बार में विवाद और हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे सुरक्षा के मुद्दे और भी गंभीर हो गए हैं।