Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी दुबई जैसी सिटी..ये होगी ख़ासियत

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Nodia News: जेवर एयरपोर्ट के पास सेक्टर-13 में सिंगापुर, दुबई (Dubai) और चीन (China) के शहरों के जैसे यहां एक फिनटेक सिटी (Fintech City) विकसित होगी। इस सिटी को बसाने के लिए तकनीकी बिड में पांच कंपनियां खरी उतरी हैं। इनमें तीन कंपनियां विदेशी और दो भारत की हैं। कंपनी के चयन होने के बाद तीन महीने में इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida में फूलों का Exhibition..देसी-विदेशी फूलों से निर्मित राम मन्दिर का दीदार करेंगे लोग

Pic Social Media

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के मुताबिक, उत्तर भारत में विकसित की जा रही पहली फिनटेक सिटी को बसाने के लिए जोन्स लैंग लासाल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स, सीबीआरई दक्षिण एशिया, वॉयंट्स सोल्यूशंस, ट्रैकटेबेल इंजीनियरिंग, और कुशमन एंड वेकफील्ड इंडिया कंपनियों ने आवेदन की थीं। सलाहकार कंपनी के चयन के लिए निकाली गई आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) में पांचों कंपनियों की तकनीकी बिड खुली है। जिसमें पांचों पास हुई हैं। फिनटेक सिटी पहले चरण में 100 एकड़ भूमि में तैयार की जाएगी, इसके बाद 250 एकड़ तक इसका विस्तार किया जाएगा।

अगले हफ्ते खुलेगी वित्तीय बिड

प्राधिकरण अगले हफ्ते तक वित्तीय बिड खोलेगा। इसके बाद फिजिबिलिटी स्टडी कम डीपीआर बनाई जाएगी। डीपीआर के लिए 60 से 90 दिन का समय दिया जाएगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना को धरातल पर लाने के लिए सिंगापुर, दुबई सहित कई अन्य देशों और गुजरात में स्थित गिफ्ट सिटी का अध्ययन किया गया है।

आर्थिक गतिविधियों का होगा केंद्र

फिनटेक के अंतर्गत प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर और इंटरनेट के उपयोग के जरिए से ग्राहकों को बैंकिंग और बीमा जैसी वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनियां आती हैं। फिनटेक सिटी आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी। सिंगापुर और दुबई की तरह ही यहां भी ब्लॉक चेन, पेमेंट, एक्सचेंज, रिसर्च, डिजिटल मनी, ऑनलाइन बैंकिंग, निवेश और क्राउड फंडिंग जैसी गतिविधियां होंगी। इसके लिए कंपनियों को प्लॉट आवंटित होगें। यहां इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड, वर्ल्ड बैंक, स्टॉक एक्सचेंज जैसे बड़े संस्थानों को भी बुलाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए यहां ऑडिटोरियम और प्रदर्शनी हॉल भी बनाए जाएंगे।

कंपनियों को मिलेगी कई अन्य सुविधा

फिनटेक सिटी में निवेश करने वाली कंपनियों को कई प्रकार की विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। उन्हें नए उत्पाद लॉन्च करने के लिए अलग से लाइसेंस लेने की आवश्यकता नहीं होगी। कंपनियों को एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेशी) और नई औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के तहत लैंड सब्सिडी, टैक्स, कस्टम आदि में छूट प्रदान भी मिलेगी।

फिनटेक के अंतर्गत वह कंपनियां आती हैं, जो प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर और इंटरनेट के प्रयोग के जरिए से ग्राहकों को बैंकिंग और बीमा जैसी वित्तीय सेवाएं प्रदान करती हैं। इस फिनटेक सिटी में ऑनलाइन बैंकिंग, निवेश, रिसर्च, क्राउड फंडिंग, डिजिटल मनी, स्टॉक एक्सचेंज, बीमा कंपनियां, शॉपिंग सेंटर, ई-पेमेंट गेटवे प्लेटफॉर्म जैसी निजी व सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं को प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। यहां निवेश करने वाली कंपनियों को नई औद्योगिक नीति का लाभ मिलेगा।

पीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिनटेक सिटी को बसाने के लिए चार मॉडल पर विचार किया जा रहा है। एकल या एकाधिक आवंटियों को भूमि देने और सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल या हाइब्रिड जैसे वित्तीय माडेंल पर विकास किया जा सकता है।