Noida: देशभर में होली का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस बार की होली को लोकसभा चुनाव 2024 ने और खास बना दिया है। एक तरफ होली अपने रंगों में सबको रंग दी है तो दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की जोरों पर तैयारियां चल रही हैं। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में 26 अप्रैल को वोटिंग होना है। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) लगातार चौथी बार बीजेपी के उम्मीदवार हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः बिसरख मंडल भाजपा ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
सांसद डॉक्टर शर्मा लगातार पिछले दो चुनावों में जीत दर्ज किए हैं। आपको बता दें कि डॉक्टर शर्मा के ही प्रयासों से ही गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) देश में तेजी से विकास कर हुए हैं। विकास कार्यों के साथ ही सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) लगातार क्षेत्र में जनसंपर्कर अभियान चलाकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुन रहे हैं। सांसद डॉक्टर शर्मा का यह अंदाज लोगों को खूब भा रहा है।
इसी क्रम में होली के पावन अवसर पर नोएडा सेक्टर 15A (Noida Sector 15A) में आयोजित हो रहे होली मिलन समारोह में शामिल हुए और लोगों को सांसद सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने होली पर्व की शुभकामनाएं एंव बधाई दिए।
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: नोएडा-ग्रेटर नोएडा..वोटर्स के लिये अच्छी ख़बर
होली के मौके पर नोएडा सेक्टर-48 में यशपाल नगर जी और योगेंद्र चौधरी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जी के आवास पर दादरी से भूतपूर्व विधायक सतबीर गुर्जर जी और महेश अवाना (Mahesh Awana) जी के साथ पहुंचकर मुलाकात किए और उन्हें हर्ष एवं उल्लास के त्यौहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। और वहां उपस्थित युवा शक्ति से अधिक से अधिक संख्या में लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान कर तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) जी को विजयी बनाने का आवाहन किया।
होली मिलन समारोह के क्रम सांसद डॉक्टर शर्मा अपने पुराने साथी प्रेमानंद मास्टर जी के घर जाकर भेंट कर होली की शुभकामनाएं दिए और नोएडा सेक्टर 116 में सतपाल गुरु जी के यहां चौपाल लगाकर सभी किसान बंधुओं से बात-चीत किए और सभी की होली की शुभकामनाएं दिए। साथ ही 26 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किए। इस दौरान साथ में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ब्रह्मपाल नागर जी व अन्य साथी मौजूद रहे।