Mahamaya Flyover News

Noida-दिल्ली..इस फ़्लाइओवर से बचकर रहना..जानिए क्यों?

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-Delhi News: नोएडा-दिल्ली आने जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आफको बता दें कि अगर आप महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) से ऑफिस या किसी काम के लिए आते जाते हैं तो अगले कुछ दिनों आपको दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। महामाया फ्लाईओवर पर नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने रीसर्फेसिंग का काम शुरू कर दिया है। इसके कारण से नोएडा-दिल्लीवालों (Noida-Delhi) को अब ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) जैसी समस्या का सामना करना पड़ेगा। महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) के नोएडा से दिल्ली की तरफ जाने वाले हिस्से पर रीसर्फेसिंग (फिर से सड़क की सतह बनाना) के कारण से नोएडा और दिल्ली के बीच ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः नोएडा के इस बड़े बिल्डर पर फ्लैट खरीदारों को ठगने का आरोप

Pic Social Media

अधिकारियों के अनुसार बारिश की वजह से फिलहाल काम रुक गया है, लेकिन सतह बनाने का काम फिर से शुरू होने के बाद इसे पूरा होने में 10 दिन लगेंगे। इसका मतलब है कि नोएडा-दिल्लीवालों को 10 दिनों तक जाम का झाम सताएगा। क्योंकि सड़क पर काम होने की वजह से इस दौरान गाड़िया रेंगती दिखेंगी।

एक खबर के अनुसार जिस 100 मीटर लंबे हिस्से पर काम हो रहा है, वह नोएडा सेक्टर 37, सिटी सेंटर से सेक्टर 94, अमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University), कालिंदी कुंज, सरिता विहार और शाहीन बाग समेत दिल्ली के कुछ हिस्सों को कनेक्ट करता है। सड़क पर चल रहे काम के कारण से महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) पर धूल और बजरी फैली हुई है। सड़क की पहली परत उखाड़ी गई है। जिस वजह से यात्रियों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। महामाया फ्लाईओवर के उबड़-खाबड़ सड़कों से बचने के लिए दूसरे रास्ते से जाने की सलाह दी गई है। 10 दिनों तक पुरानी परत उखाड़ कर नई परत बिछाने का काम हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur City2 के नए रंगरूटों से मिलिए

सड़क हो गई है खराब

इस सड़क पर कंक्रीट की पहली सतह को हटाया गया है। अब इस पर नए सिरे से बिटुमिनस कंक्रीटिंग की जाएगी। बिटुमिनस कंक्रीट एक प्रकार की निर्माण सामग्री है, जिसका प्रयोग सड़कों की सतहों को पक्का करने के लिए होता है। महामाया फ्लाईओवर वाली सड़क उबड़-खाबड़ हो चुकी है और कंकड़-पत्थर रास्ते पर बिखरे पड़े हैं। इस कारण से यात्रियों को, खासकरर बाइक सवारों को काफी परेशानी हो रही है। धूल और उबड़-खाबड़ सतह के कारण से ट्रैफिक जाम हो रहा है। सुरक्षा के लिहाज से भी यह खतरनाक हो चुका है। शाम के समय यहां और जाम लग जाता है। इससे रोजाना इस सड़क से सफर करने वालों के लिए परेशानी बढ़ गई है।

जानिए क्या कहा नोएडा अथॉरिटी ने

नोएडा अथॉरिटी के डिप्टी जनरल मैनेजर विजय रावल ने बताया कि नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर खुरदरे पैच बन गए हैं। हमने इसे ठीक करवाने का फैसला लिया है। हमने मिलिंग प्रक्रिया का काम पूरा भी कर लिया है और जल्द ही बिटुमिनस कंक्रीटिंग का काम भी कर लिया जाएगा। लेकिन, बारिश के कारण से काम ठप्प हो गया है और हम मौसम के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। बिटुमिनस कंक्रीटिंग का काम एक दिन में पूरा हो जाएगा। इससे सड़क समतल हो जाएगी। फिर एक सप्ताह में बाकी काम को भी पूरा किया जाएगा। हम यात्रियों को होने वाली असुविधा को समझते हैं और रीसर्फेसिंग का काम पूरा करने के लिए लगन से काम कर रहे हैं।

अभी लगेगा लंबा जाम

इस दौरान महामाया फ्लाईओवर के दिल्ली से नोएडा की ओर जाने वाली सड़क पर पहले से ही डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। क्योंकि नोएडा अथॉरिटी ने पिछले सप्ताह महामाया फ्लाईओवर को दलित प्रेरणा स्थल से जोड़ने वाली सड़क पर अंडरपास के निर्माण के कारण से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था। बताया जा रहा था कि यह प्रतिबंध अगले तीन महीने तक जारी रहने की संभावना है। बहरहाल, महामाया फ्लाईओवर पर नोएडा अथॉरिटी के इस काम की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।