एक ओर जहां कुछ ही समय में जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार होने वाला है, वहीं नोएडा में भी हेलीपोर्ट बनाए जाने की तैयारियां तेज हो गई है…और इसका रास्ता गुरुवार को रास्ता साफ हो गया है। नोएडा के सेक्टर-151ए में देश का सबसे बड़ा हेलीपोर्ट बनाया जाएगा। जिसका काम जल्दी शुरू किया जाएगा। हेलीपोर्ट बनाने के लिए रिफैक्स एयरपोर्ट एवं ट्रांसपोर्टेशन प्राइवेट लिमिटेड का चयन हुआ है। हालांकि तकनीकी बिड में कंपनी की ओर प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों का परीक्षण करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने फाइल को सलाहकार कंपनी राइट्स के पास भेज दिया है।
बनेगा देश का सबसे बड़ा हेलीपोर्ट
नोएडा में बनाए जाने वाले वाला हेलीपोर्ट देश का सबसे बड़ा और आधुनिक क्षमताओं से लैस होगा.
9.3 एकड़ में बनेगा हेलीपोर्ट
नोएडा के सेक्टर 151ए में बनेगा. इसका क्षेत्र कुल 9.3 एकड़ में होगा. यह हेलीपोर्ट न सिर्फ देश का सबसे बड़ा हेलीपोर्ट होगा बल्कि यहां से कमर्शियल उड़ाने अपनी उड़ान भरेंगी. इसे बेल 412 की क्षमता के हिसाब से बनाया जा रहा है. हेलीपोर्ट पर इतनी जगह होगी कि एक साथ 5 बेल 412 की पार्किंग हो सके और एमआई 172 की लैंडिन हो सके. एक ओर जहां बेल 412 में 12 यात्री सफर कर सकेंगे वहीं एमआई 412 में 26 यात्री सफर कर सकते हैं. इस हेलीपोर्ट को किसी भी वीवीआईपी मूवमेंट के हिसाब से बनाया गया है.