Noida: सिर्फ 1 रुपये में computer की शिक्षा..

एजुकेशन नोएडा
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया

Noida News: डिजिटल इंडिया बनने का ड्रीम अब जल्द ही पूरा होने वाला है, क्योंकि सामाजिक संगठन चैलेंज ग्रुप केवल एक रूपए में स्टूडेंट्स को कंप्यूटर सिखा रहा है। ये संगठन बीते कई वर्षों से लगातार Noida के अलग अलग जगह पर पाठशाला चलाकर मलिन बस्ती और झुग्गी में रहने वाले बच्चों को एजुकेट करने की कोशिशों में लगा है। वहीं, अब एक कदम और आगे बढ़ाकर बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है, वे भी केवल एक रूपए फीस लेकर के।

Noida सेक्टर 22 स्थित चैलेंजर्स की पाठशाला में जहां अब तक स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाता था। वहीं, अब चैलेंजर्स की पाठशाला में डिजिटल स्कूल के डिजिटल क्लास के माध्यम से भी स्टूडेंट्स को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। संस्था के द्वारा शुरू की गई इस मुहिम से अबतक 100 नए नए बच्चों को जोड़ा जाना है। इसमें वहीं, 50 से अधिक बच्चे फिलहाल संस्था में अपना नाम लिखकर कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

Pic: Social Media

यह भी पढ़ें: पहले ही प्रयास में हो जाएंगे सफल, ऐसे करें CAT की तैयारी

जरूरतमंद स्टूडेंट्स को मिल रही है Digital Education
बच्चे को जोड़ने के लिए संस्था की तरफ से 8882550556 हेल्पलाइन नम्बर भी जारी कर दिया गया है। इस नंबर पर संपर्क साध के गरीब और झुग्गी में रह रहे बच्चे इस पहल से जुड़ सकते हैं। जिसके बदले उनके केवल एक रूपए शुल्क में देना होगा और उन्हें कंप्यूटर का बेसिक लेवल सिखाया जाएगा। ये संस्था पिछले 6 साल से मलिन बस्तियों के बच्चों को मुफ्त में शिक्षित करने का काम कर रही है।

डिजिटल एजुकेशन देना संस्था का उद्देश्य है
प्रिंस शर्मा जो कि चैलेंजर्स ग्रुप के अध्यक्ष हैं, इनका ये कहना है कि इस आधुनिक युग में आज भी पिछड़े एरिया एवम मलिन बस्तियों में डिजिटल एजुकेशन लेने और देखने से बच्चे वांछित रहते हैं। इस मुहिम के तहत ये डिजिटल एजुकेशन इन बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर होगा। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि आज के युग में कंप्यूटर का ज्ञान लेना अनिवार्य है। जो भी इन कक्षाओं के लिए संस्था से जुड़ना चाहते हैं, वे फोन के जरिए या सेक्टर 22 स्थित पाठशाला पर आकर नाम लिखवा सकते हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi