यूपी की योगी सरकार ने 32 हजार प्लॉट खरीदारों को बड़ा तोहफा दिया है। इसी के तहत यमुना अथॉरिटी ने प्लॉट आवंटन की रजिस्ट्री के लिए लगाया जाने वाला जुर्माना माफ़ कर दिया है। जिसकी वजह से अब आवंटी 31 मार्च 2024 तक अपने प्लॉट की रजिस्ट्री करवा सकते हैं। वो भी बिना एक भी रुपए दिए बिना।
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में बनेगा GIP-DLF से भी भव्य मॉल
उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना अथॉरिटी की 77वीं बोर्ड बैठक का सोमवार को नए चेयरमैन नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida में घर खरीदने का ‘गोल्डन’ मौका
सबसे बड़ी राहत यीडा सिटी के 32 हजार प्लॉट आवंटियों को मिली है। इन्हें अब 31 मार्च 2024 तक निर्माण पूरा करने का निशुल्क टाइम एक्सटेंशन दे दिया गया है। वहीं, जिन आवंटियों की अभी तक रजिस्ट्री नहीं हो पाई है उन्हें बिना किसी पेनल्टी के 30 सितंबर तक रजिस्ट्री कराने का मौका दिया गया है। इस फैसले से पेनल्टी और टाइम एक्सटेंशन चार्ज के रूप में लगने वाले लाखों रुपये की बचत हो होगी।
बोर्ड बैठक में और क्या हुआ
इसके अलावा बोर्ड ने जेवर में तैयार हो रहे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से चोला रेलवे स्टेशन तक 20 किमी लंबा ट्रैक बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। साथ ही, एयरपोर्ट से कनेक्टिवटी के लिए दो एक्सप्रेसवे बनाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी गई। यमुना अथॉरिटी ने 32 हजार आवंटियों को निशुल्क टाइम एक्टेंशन दिया है। उनमें आवासीय से लेकर इंडस्ट्रियल व अन्य सभी कैटिगरी के आवंटी शामिल हैं। सबसे ज्यादा आवासीय भूखंडों के आवंटी हैं। जमीन पर कई तरह के विवाद होने के चलते अथॉरिटी जरूरी सुविधाएं समय पर नहीं दे पाई, जिसके चलते लोगों का निर्माण प्रभावित हुआ है। इसी के चलते अब अथॉरिटी ने 9 महीने का निशुल्क टाइम एक्सटेंशन इन आवंटियों को दे दिया है।