Jyoti Shinde,Editor
ये हाल सिर्फ दिल्ली-NCR का नहीं है। बल्कि इस तरह की तस्वीरें आपको हर जगह देखने को मिल जाएगी। तस्वीरें नोएडा सेक्टर 22 स्थित H ब्लॉक की है। जहां बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल केबल ठीक करने के लिए बिजली के खंभे पर जैसे ही युवक चढ़ा..खंभे से चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी देखते ही केबल वाला फौरन खंभे से कूद गया नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी।
ये भी पढ़ें: Noida में बसने जा रहा आध्यात्मिक शहर..निवेश करने वालों की होगी चांदी
एनसीआर में बिजली सप्लाय के लिए लगाए गए खंभे और तार खतरनाक स्थिति में हैं। कई स्थानों पर खंभे टेढ़े या झुक चुके हैं और तार जमीन तक झूल रहे हैं। हवा के झोखे से तार आपस में टकराते हैं, इससे तेज चिंगारी निकलती है और उस इलाके की बिजली गुल हो जाती है। इसके अलावा खंभों पर केबल-तार का जाल बिछा हुआ है। इस कारण शार्ट सर्किट की आशंका बनी रहती है। कई जगह तो इमारतों के करीब से तार गुजर रहे हैं। खंभों में करंट आने और डीबी खुले रहने से दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसकी शिकायत कई बार जनप्रतिनिधि, नगर निगम एवं विद्युत कंपनी के अफसरों से की गई है, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अफसर ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अगर इसी तरह लापरवाही चलती रही तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
ये भी पढ़ें:Noida-ग्रेटर नोएडा..कोचिंग सेंटर्स को लेकर नई गाइडलाइन आ गई
पूरे मामले पर स्थानीय निवासी के अरुणाचलम ने चिंता जाहिर की साथ ही साथ ही उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी यूपीपीसीएल(UPPCL) से पूरे मामले पर दखल देने की अपील की। अरुणाचलम का मानना है कि बिजली के ज्यादातर खंभों में केबल के तारों का जंजाल बना रहता है। जब केबल वालों से पूछा तो वो बिजली विभाग से परमिशन लेने की बात कहते हैं जबकि बिजली विभाग इससे साफ इंकार कर देता है। ऐसे में हादसे से पहले प्रशासन कड़ा एक्शन ले तो जान-माल के नुक़सान से काफी हद तक बचा जा सकता है।