Noida

Noida: नोएडा में डीलर से 2 दुकान ख़रीदे, लुटा बैठे 42 लाख रुपये

Trending नोएडा
Spread the love

Noida: नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर ने 2 दुकानों के नाम पर व्यक्ति से ठगे 42 लाख रुपये, FIR दर्ज

Noida News: नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) पर आंख मूंदकर विश्वास करना भारी पड़ गया। बता दें कि दुकान की बुकिंग (Booking) के नाम पर उनसे 42 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने सेक्टर-126 थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर 3 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि नोएडा के ओमिक्रोन-3 निवासी देवा सिंह (Deva Singh) को प्रॉपर्टी डीलर आसिफ खान ने भूटानी इंफ्रा के नाम पर 42 लाख रुपये का चूना लगा दिया। देवा सिंह ने आंख मूंदकर डीलर पर भरोसा किया और दो दुकानों की बुकिंग के लिए पैसे दे दिए। बाद में पता चला कि डीलर ने न तो रकम कंपनी को दी और न ही दुकानों की बुकिंग की।

जानिए क्या है पूरा मामला?

जुलाई 2024 में देवा सिंह (Deva Singh) ने अपनी पत्नी और बेटी के नाम पर सेक्टर-133 में भूटानी एवेन्यू में एक दुकान बुक की। सौदा अशोक शर्मा नाम के व्यक्ति ने कराया, जिसने बाद में खुद को आशीष शर्मा बताया। शर्मा ने अपने दो साथियों, अमन चौधरी और सुधीर चौहान, को देवा सिंह के घर भेजकर 17.5 लाख रुपये लिए। दावा किया गया कि यह रकम भूटानी इंफ्रा के खाते में जमा होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसके बाद आशीष शर्मा ने देवा सिंह को सेक्टर-140 में दूसरी दुकान के लिए राजी किया और 24.7 लाख रुपये और ले लिए। यह राशि भी कंपनी तक नहीं पहुंची।

जब देवा सिंह ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें गाली-गलौज और धमकियों का सामना करना पड़ा। भूटानी इंफ्रा (Bhutanese Infra) के ऑफिस में जांच करने पर पता चला कि कोई रकम जमा नहीं हुई। आशीष शर्मा की सोसाइटी में पता करने पर खुलासा हुआ कि उसका असली नाम आसिफ खान है।

पुलिस (Police) ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी), 316(2) (आपराधिक विश्वासघात), और 351(2) (आपराधिक डराना-धमकाना) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।