Noida News: अमूल आइसक्रीम में कनखजूरा मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा सामने आया है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में खराब क्वालिटी वाली आइसक्रीम मामला आगे बढ़ गया है। एक तरफ जहां महिला यह दावा कर रही है कि उन्होंने जब आइसक्रीम मंगाई तो उसके अंदर कनखजूरा (Millipede) निकला तो वहीं दूसरी तरफ अमूल कंपनी ने आइसक्रीम में कुछ भी होने से साफ इनकार कर रही है। जांच के लिए अमूल कंपनी (Amul Company) की टीम महिला के घर में पहुंची और उनसे सैंपल देने के लिए कहा। अमूल का कहना है कि डिब्बा देने से मना कर दिया गया और टीम को वापस आना पड़ा, जबकि महिला ने इसे पूरी तरह झूठ बताया है। उन्होंने कहा कि मांगने पर डिब्बा दे दिया था। इस मामले पर अमूल ने एक्स (ट्विटर) पर एक लंबा पोस्ट डालकर अपना पक्ष सबके सामने रखा है।
ये भी पढ़ेंः Noida में दारोगा-सिपाही को किसने की कुचलने की कोशिश
महिला का दावा, मामला दबा रही कंपनी
नोएडा (Noida) में रहने वाली दीपा ने कहा कि सोमवार की सुबह अमूल कंपनी की ओर से एक टीम उनके घर आई। वे आइसक्रीम के डब्बे को ले जाने के लिए बोलने लगे। दीपा ने कहा कि मेरी अभी सेक्टर 24 के विवेक श्रीवास्तव से फोन पर बात हुई है। उनका कहना है अगर खाद्य विभाग के पास शिकायत पहुंचती है तो हमारे पास जरूरी नहीं है भेजना। खाद्य विभाग की टीम का कहना है कि उन्होंने चालान कर दिया है। अब इतनी बड़ी कंपनी है। बात को दबाने के लिए अमूल कंपनी जब सामने से सैंपल लेकर जा चुकी है और ट्विटर पर डाल रहे हैं कि सैंपल देने से इंकार किया जा रहा है। वे पता नहीं कितने रिकॉर्डिंग और झूठे फोटो भी दिखाने लगेंगे। दीपा ने आगे कहा कि अमूल ने जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है।
ये भी पढ़ेः Noida में धारा 144 लागू..गलती से भी ये काम मत करना
जानिए क्या कहा अमूल ने
आपको बता दें कि अमूल ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 15 जून 2024 को नोएडा निवासी श्रीमती दीपा देवी ने सोशल मीडिया पर अमूल की आइसक्रीम के डिब्बे के ढक्कन पर एक अनजान चीज होने की शिकायत की। अमूल ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और दोपहर 3:43 बजे उन्हें ग्राहक का नंबर मिला। दीपा उज्ज्वल उन्नति फाउंडेशन की सीईओ हैं और उनके 26,000 से अधिक फेसबुक पर फॉलोअर्स हैं। अमूल ने इस घटना के लिए खेद जाहिर किया है। वे लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। रात 9:30 बजे उनसे मिलने की अनुमति मिली। इस दौरान बातचीत में अमूल ने अपने आईएसओ प्रमाणित संयंत्रों और गुणवत्ता प्रक्रियाओं के बारे में उनको बताया। उन्होंने दीपा को संयंत्र दौरा करने के लिए भी आमंत्रित किया।
डिब्बा मिलने पर होगी जांच
अमूल ने शिकायत वाला आइसक्रीम डिब्बा जांच के लिए मांगा लेकिन दीपा ने डिब्बा देने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक डिब्बा नहीं मिलेगा, विस्तृत जांच नहीं हो सकती। अमूल ने ग्राहकों से अपने उत्पादों पर भरोसा बनाए रखने के लिए बोला। वह उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ सालाना 22 बिलियन पैक बेचता है। डिब्बा मिलने पर वे जांच करेंगे।