Noida

Noida: CA का बड़ा फ्रॉड..बैंक से लोन नहीं मिला तो सर्वर हैक कर उड़ाए 17 करोड़

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: लोन न मिलने पर CA ने बैंक का सर्वर हैक कर उड़ाए 17 करोड़

Noida News: नोएडा (Noida) के नैनीताल बैंक (Nainital Bank) में हैकिंग कर 17 करोड़ रुपये के फ्रॉड (Fraud) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। इस मामले में गाजियाबाद के सीए (Chartered Accountant) पर बड़ी कार्रवाई हुई है। सीए का काम बैंक से उड़ाई गई रकम को शेल कंपनियों के माध्यम से वाइट मनी (White Money) में बदलना था। नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद में एक सीए के ऑफिस पर छापा मारा। वहां से आरोपी तो भाग फरार हो गया लेकिन इस फ्रॉड में शामिल उसका भाई पकड़ लिया गया। पुलिस ने ऑफिस को सील कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि आखिर हैकर्स कौन हैं।
ये भी पढे़ंः Noida Cab लूटकांड की पूरी कहानी..जिसने ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को भिजवाया जेल

Pic Social media

पुलिस के अनुसार नोएडा सेक्टर-62 के नैनीताल बैंक (Nainital Bank) में आरटीजीएस (Real Time Gross Settlement) को हैक करके 16 करोड़ 95 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए थे। इस पैसे को शेल कंपनियों के बैंक अकाउंट में भेजकर मुनाफा दिखा वाइट किया जा रहा था। पुलिस काफी दिनों से इसकी जांच में लगी हुई है। जांच में पता चला कि गाजियाबाद की एक सीए फर्म इस फ्रॉड में शामिल थी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बैंक से लोन नहीं मिला तो कर डाला यह काम

नोएडा के एसीपी साइबर विवेक रंजन ने जानकारी दी कि आरोपी की पहचान दादरी निवासी हर्ष बंसल के रूप में हुई है। हर्ष ने पूछताछ में कहा कि शुभम बंसल उसका बड़ा भाई है और वह सीए है। उसका ऑफिस गाजियाबाद के लोहामंडी में स्थित है। हर्ष का एक दोस्त संजय है। तीनों को पैसों की आवश्यकता थी। कई जगह लोन लेने का तीनों ने कोशिश किया लेकिन लोन नहीं मिला। इसके बाद हर्ष और शुभम ने दूसरे साथियों के साथ योजना बनाई। प्लानिंग थी कि कुछ फर्जी फर्म खोलकर उनके करंट खाते खुलवाकर नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक करा पैसा ट्रांसफर कराना है, जिनको दूसरे खातों में ट्रांसफर कराकर एटीएम के माध्यम से कैश निकालना था। इसमें सभी शामिल लोगों को उनका हिस्सा मिलेगा।

ये भी पढे़ंः Noida के DPS School में लंच पर बवाल..पढ़िए पूरा मामला

2 करोड 8 हजार हुए अब तक फ्रीज

हर्ष ने आगे जानकारी दी कि इसके लिए पहले खाते खोले। फिर एक अकाउंट में 19 जून को 99 लाख 80 हजार 500 रुपये ट्रांसफर करवाए थे, जिनको दूसरे खातों में ट्रांसफर कराकर हर्ष को कमीशन के 6 लाख रुपये मिले थे। इस पैसों से हर्ष ने अपना कर्जा दे दिया। एसीपी ने बताया कि इस मामले में शुभम बंसल के ऑफिस को सील किया गया है। अब तक इस मामले में 2 करोड 8 हजार रुपये फ्रीज किए जा चुके हैं।