नोएडा प्राधिकरण के CEO का फरमान..72 घंटे का दिया अल्टीमेटम

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा प्राधिकरण के CEO ने शहर की साफ सफाई को लेकर अधिकारियों को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम. ने शुक्रवार को शहर में साफ- सफाई पर असंतोष जाहिर करते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी है। सीईओ ने दो-टूक कहा है कि अगले तीन दिनों में स्थिति में सुधार नहीं होने पर निलंबन तक की कार्रवाई की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि सीईओ का गुस्सा सड़कों, नालियों और फुटपाथों की सफाई में अनियमितताओं के कारण था। वह सेंट्रल वर्ज और कचरा निपटान प्रणाली के रखरखाव से भी नाराज थे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: जेवर एयरपोर्ट के पास बसेगी देश की सबसे बड़ी हाईटेक सिटी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Rapidex से किसे फायदा..नोएडा-ग्रेटर नोएडा या गाज़ियाबाद..जान लीजिए
सफाई व्यवस्था सुधार लाने के निर्देश
एक अधिकारी ने बताया कि सीईओ लोकेश एम. (Noida Authority CEO Lokesh M) द्वारा कई बार दिए गए निर्देशों के बाद भी शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं आ रहा था। इस पर उन्होंने (Noida Authority CEO) जनस्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते तीन दिन के अंदर सफाई व्यवस्था सुधार लाने के निर्देश जारी किए।
कचरा निपटान की उचित व्यवस्था करने के निर्देश
अधिकारियों ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ निलंबन एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। इन सुधारों में सफाई कर्मचारियों द्वारा सड़कों और नालियों की नियमित सफाई, फुटपाथों और सेंट्रल वर्ज किनारों की सफाई और कचरा निपटान की उचित व्यवस्था करने के निर्देश शामिल हैं। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने भी शहर में साफ-सफाई पर अपना असंतोष व्यक्त करने के लिए एक्स का भी सहारा लिया और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
सोसाइटी के सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म
ग्रेनो वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में निवासियों ने शुक्रवार को बिल्डर के साथ बैठक की। बैठक में निवासियों ने सफाईकर्मियों के वेतन न देने, बेसमेंट में जलभराव, मरम्मत और सुरक्षा उपकरणों सहित अन्य समस्याओं की बात की। इसके बाद बिल्डर द्वारा सफाई एजेंसी के बकाये का भुगतान किया गया। फिर सफाईकर्मियों ने अपने हड़ताल को समाप्त कर दिया। बिल्डर ने 10 से 15 दिन के अंदर सभी समस्याओं पर कार्य करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद पैसे मिलने के बाद सफाई कर्मियों ने अपनी हड़ताल को भी खत्म कर दिया।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi